Railway Group D भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन जारी होगा परिणाम

नई दिल्ली | Railway Group D की भर्ती के रिजल्ट का इंतजार कर रहे करोड़ों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा देशभर के विभिन्न जोन में Level-1 के एक लाख से अधिक पदों वाली भर्ती (CEN RRC-01/2019) के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के तहत पहले चरण में आयोजित किए गए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के रिजल्ट घोषित करने की डेट का औपचारिक ऐलान कर दिया है.

Railway

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 13 दिसंबर 2022 को एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि इस भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा का रिजल्ट 24 दिसंबर 2022 को घोषित कर दिया जाएगा. इस रिजल्ट में बोर्ड द्वारा ऐसे सभी अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी किए जाएंगे जिन्हें लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण शारिरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.

इन स्टेप में देखें CBT परीक्षा का रिजल्ट

  1. CBT परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले अपने संबंधित जोन की RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  2. इसके बाद होम पेज पर ही सम्बन्धित भर्ती (CEN RRC-01/2019) के सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले link पर Click करना होगा.
  3. इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों के रोल नंबर PDF फॉर्मेट में ओपन होंगे. इस पीडीएफ फाइल में अभ्यर्थी अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
  4. रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी पीडीएफ फाइल की सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर सकते हैं.

तीन साल बाद हुई थी परीक्षा

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप D के एक लाख से अधिक पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना 12 मार्च 2019 को जारी की थी. इस भर्ती के लिए एक करोड़ से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या का बड़ा आंकड़ा और फिर कोरोना महामारी की वजह से रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRC level-1 परीक्षा का आयोजन तीन साल बाद किया था. इस परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से लेकर 11 अक्टूबर 2022 तक हुआ था.

इसके बाद बोर्ड ने 14 अक्टूबर को अनौपचारिक आंसर-की जारी करते हुए अभ्यर्थियों से उनकी आपत्ति दर्ज कराने के लिए 19 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया था. इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद रेलवे ने अब 24 दिसंबर को रिजल्ट घोषित करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!