राम मंदिर में प्रवेश करने के लिए बनाए गए नियम, इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो होगी मुश्किल

नई दिल्ली | मौजूदा समय में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे भारत में तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में भगवान रामलला के अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. प्राण- प्रतिष्ठा के बाद आम लोग भी यहां दर्शन कर सकेंगे. राम मंदिर (Ram Mandir) में प्रवेश को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं, जिनका आपको खास ख्याल रखना होगा…

 

Ram Mandir

इन नियमों का करें पालन

  • प्रवेश करते समय आपको अपना इलेक्ट्रॉनिक गैजेट अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी. मेहमानों को 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से पहले प्रवेश करना होगा.
  • राम मंदिर में प्रवेश करते समय आपको अपना इलेक्ट्रॉनिक गैजेट अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी. इन गैजेट्स में मोबाइल, ईयर फोन, रिमोट की और अन्य चीजें शामिल हैं. इसके अलावा, आप पर्स या कोई अन्य बैग अंदर नहीं ले जा सकेंगे.
  • इसके अलावा, राम मंदिर में आने वाले मेहमानों को 22 जनवरी की सुबह 11 बजे से पहले एंट्री लेनी होगी. सुरक्षा कारणों से अगर कोई सुरक्षाकर्मी साथ आया है तो उसे भी बाहर रहना होगा.
  • ड्रेस कोड की बात करें तो राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से कोई ड्रेस कोड लागू नहीं किया गया है. हालांकि, आप भारतीय परंपरा के अनुसार कपड़े पहनकर राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल हो सकते हैं.
  • रामलला के अभिषेक कार्यक्रम में पुरुष धोती, गमछा, कुर्ता- पायजामा और महिलाएं सलवार सूट या साड़ी में जा सकती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!