नूंह हिंसा में शामिल उपद्रवियों को एसपी नरेंद्र बिजारणिया की चेतावनी, यहाँ देखे वायरल विडियो

नूंह | हरियाणा के जिला नूंह हिंसा में शामिल उपद्रवियों को नूंह एसपी नरेंद्र बिजारणिया (Narender Bijarnia) ने चेतावनी दी है. उन्होंने इलाके के सरपंचों और वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक में कहा कि आप जानते हैं कि दोषी कौन है. कान पकड़ कर लाओ. नहीं तो अगर मैं लाऊंगा तो अपने तरीके से लाऊंगा और मुझे पता है कि कैसे लाना है. उन्होंने कहा कि मैं किसी से उन्हें गिरफ्तार करने का अनुरोध नहीं करता, इसलिए उन्हें खुद ही आत्मसमर्पण कर देना चाहिए.

Narendra Bijarnia

बिजारणिया ने कही ये बात

एसपी नूंह बिजारनिया ने कहा कि गांव के सभी लोगों को पता है कि कौन से लड़के बाहर गए थे. मैं पहेलियां सुलझाने का काम नहीं करता. जिम्मेदार लोग बैठे हैं, उन्हें सब पता है कि कौन से गांव के लड़के थे, कान पकड़कर ले आओ. मैं अपनी इच्छानुसार लाऊंगा, एक भी नहीं छोड़ूंगा. मेरे पास सभी के फोटो- वीडियो हैं, कहीं मुझे छापेमारी करनी पड़ सकती है और मुझे कई साल तक मेवात का एसपी रहना पड़ सकता है. लेकिन, मैं पुराने केसों की तरह इस केस को भी अंजाम तक पहुंचाऊंगा.

कौन हैं नरेंद्र बिजारनिया?

नूंह जिले के एसपी की जिम्मेदारी देख रहे IPS अधिकारी नरेंद्र बिजारणिया मूल रूप से राजस्थान के सीकर के रहने वाले हैं. वह एक किसान परिवार से हैं. आईपीएस बनने से पहले वह सेंट्रल एक्साइज और कस्टम विभाग में काम कर चुके हैं. 2015 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की और आईपीएस में शामिल हो गए. 2017 में सिरसा ट्रेनिंग पर भेजा गया.

गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर में निभाई भूमिका

प्रशिक्षु आईपीएस नरेंद्र को फरवरी 2017 में हरियाणा के सिरसा जिले में भेजा गया था. यहां उन्हें थाना डिंग का प्रभार दिया गया था. आईपीएस नरेंद्र को एक मुखबिर ने सूचना दी थी कि कुख्यात आनंदपाल के भाई विक्की और देवेंद्र सिरसा के शेरपुरा गांव में सुरेंद्र नाम के व्यक्ति के घर में छिपे हुए हैं. उसके बाद, उसका एनकाउंटर किया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!