CBSE: ख़ुशख़बरी दो पेपर के बीच दी जाएगी चार से पांच दिन की छुट्टी

पंचकुला । कोरोना महामारी के कारण बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कई मुद्दों पर सीबीएसई (CBSE) ने स्कूल के प्राचार्य और निर्देशको से सुझाव मांगे थे. उनका कहना है कि कोरोना की वजह से स्कूल पिछले बहुत दिनों से बंद थे. जिसके कारण वे परीक्षाओं को स्थगित कराने के पक्ष में नहीं है. उनका मानना है कि यह कदम सही नहीं होगा. इससे उच्च शिक्षा की प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम भी प्रभावित होगा. परीक्षा में देरी होने के कारण छात्रों के भविष्य पर भी इसका असर पड़ेगा. इससे छात्रों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

CBSE

इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल के सचिव सुमन कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के स्थगन से छात्रों के विकास पर असर पड़ सकता है. उनका कहना है कि यह सत्र दूरस्थ शिक्षण परिचित होने का रहा है. कोरोना से बचने के लिए कोई भी वैक्सीन अभी तक नहीं बनाई गई है. ऐसे में सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे. अगर ऐसे में हम बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर देते हैं तो इससे बच्चों का ओर भी समय खराब हो जाएगा.

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षाए मार्च व अप्रैल से अधिक नहीं डाली जा सकती. इसके साथ ही सीबीएसई (CBSE) स्कूल संगठन सहोदय केपीआरओ सतीश कुमार ने कहा कि बारहवीं कक्षा का परिणाम और उच्च शिक्षा की प्रवेश परीक्षाएं दोनों आपस में जुड़ी हुई है. ऐसे में परीक्षाओं को टालना सही नहीं होगा और ना ही पाठ्यक्रम को कम किया जाना चाहिए. परीक्षाओं के बीच में चार या पांच छुट्टियों के संबंध में सीबीएसई (CBSE) को रिपोर्ट भेजी गई है.

कोविड-19 के कारण सीबीएसई बोर्ड की 2021 की परीक्षा प्रक्रियाओं में कई बदलाव किए जाएंगे, लेकिन बोर्ड द्वारा यह स्पष्ट किया गया की 10वी और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित नहीं की जाएगी. इस बार छात्रों को दो परीक्षाओं के बीच मे कम से कम 4 से 5 दिन का गैप दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!