हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 800 और नई बसों, खरीद को मिली मंजूरी

पंचकुला । जल्द ही हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 800 नई बसों को शामिल किया जाएगा.इससे राज्यों में बसों की कमी दूर होगी. लोगों को बेहतर परिवहन सेवा मिलेगी. राज्य के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि हरियाणा परिवहन विभाग घाटे में होने के बावजूद लोगों की सुविधा व हितों से समझौता नहीं करेगा.

नई बसें हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 1 साल के भीतर ही शामिल की जाएगी. इन बसों की खरीद की मंजूरी मनोहर लाल खट्टर ने प्रदान कर दी है. बता दे कि 400 बसें अगले साल के शुरू में और बाकी बसों की खरीद अगले साल के अंत तक पूरी कर ली जाएगी.

Haryana Roadways Bus

 पुरानी बसों की मरम्मत कर बेड़े में शामिल किया जाएगा

नई 800 बसों की खरीद के साथ ही हरियाणा रोडवेज में बसों की संख्या 4250 हो जाएगी.प्रदेश सरकार द्वारा सभी रोडवेज और महाप्रबंधक निर्देशक कोई ऐसी तमाम बसों की मरम्मत करने के दिए हैं जो मामूली कमियों की वजह से डिपो में खड़ी है. किसी बस का टायर नहीं है तो किसी का रीम नहीं है. किसी बस के शीशे टूटे हुए हैं. ऐसी सभी बसों को ठीक करने के बाद उन्हें हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल किया जाएगा.

 परिवहन मंत्री ने कहा जल्द ही बंद होंगे आंदोलन

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि रोडवेज महकमा एकमात्र ऐसा है, जो किसी भी तरह के आंदोलन से प्रभावित होता है. पहले कोरोना की वजह से बसों का संचालन बंद रहा. अब किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली में पंजाब मे बसों की आवाजाही नहीं हो रही है.दिल्ली के सिर्फ बॉर्डर तक ही कुछ बसे जा रही है,लेकिन इनकी संख्या बहुत ही कम है. इससे रोडवेज को लगातार घाटा हो रहा है.

 जल्द ही नियमित रूप से चालू होगी बसो  की सेवाएं

बता दें कि इससे पहले ही रोडवेज करीब 500 करोड रुपए के घाटे में है, लेकिन इस घाटे को पूरा करने के लिए परिवहन मंत्री और विभाग के प्रधान सचिव आईपीएस अधिकारी शत्रु जीत कपूर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने मिलकर अनेक ऐसी योजनाएं बनाई है जिनसे इस कार्य को पूरा किया जा सके. मूलचंद शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि न तो कोरोना रहेगा और नहीं आंदोलन रहेगा.

उन्होंने कहा कि दोनों ही जल्द निपटने वाले हैं. जिससे कि रोडवेज की बसों का संचालन दोबारा से शुरू हो जाएगा.उन्होंने बताया कि रोडवेज महाप्रबंधक को से उनके बेटे में शामिल चालू और खराब हालत की सभी बसों की रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि अगली कार योजना बनाते समय इन का आकलन किया जा सके

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!