अनोखी पहल: दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर आया घर, दहेज़ में लिया केवल 1 रूपया

पंचकूला । हरियाणा के पंचकुला में एक शादी के दौरान दूल्हे ने ऐसा किया जिसे लोग हमेशा याद रखेंगे. बता दे कि दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से गांव लेकर पहुंचा. जब हेलीकॉप्टर गांव में पहुंचा तो आसपास लोगों की भीड़ उमड़ गई. गाँव की महिलाओं और बच्चों हेलीकॉप्टर को देखने का इतना उत्साह था कि सभी अपने घरों की छतों पर चढ़ गए. वही वर वधु को हेलीकॉप्टर के उतरने के बाद आशीर्वाद देने के लिए अनेक गणमान्य लोग पहुंचे.

news 10

बेटे ने माँ बाप का सपना किया पूरा

वही जब दुला हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेने पहुंचा तो लोगों ने कयास लगाए की शादी में भारी मात्रा में दहेज दिया गया होगा. परंतु दूल्हे ने सभी को गलत साबित कर दिया. बता दे कि पंचकूला जिले के गांव मूली के रहने वाले गोपाल राणा के बेटे शेखर चौहान की शादी कैथल के सतीश राणा की बेटी चालू से तय हुई थी. दहेज के नाम पर उसने अपने ससुराल वालों से सिर्फ ₹1 लिया है. वही दूल्हे शेखर ने बताया कि उनके माता पिता का सपना था कि उनका बेटा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से घर लाए.

आज बेटे ने उनका यह सपना पूरा कर दिखाया. वही मौके पर उपस्थित आम लोग हेलीकॉप्टर को लेकर चर्चाएं करते नजर आए. जिंदगी में हर कोई व्यक्ति एक बार हेलीकॉप्टर में बैठने का सपना देखता है, लेकिन कुछ लोग ही खुशनसीब होते हैं जिनका सपना पूरा होता है. वहीं सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन द्वारा प्रबंध किए गए थे. इस दौरान एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस बल मौजूद रहा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!