हरियाणा सरकार ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र, जाने कब होंगे उपचुनाव

पंचकुला । हरियाणा में ऐलनाबाद और कालका विधानसभा सीट को लेकर चुनावी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. सरकार ने जहां चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिख दिया है. वहीं दूसरी ओर ऐलनाबाद सीट से चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन सरकार की सहयोगी जजपा ने दावा ठोक दिया है.

sarpanch election chunav

चुनावों को लेकर चुनावी गलियारों में हलचल हुई तेज 

बता दें कि ऐलनाबाद सीट से इस्तीफा दे चुके पूर्व विधायक अजय सिंह चौटाला ने 3 दिन पहले ही इलाहाबाद में किसान पंचायत करके चुनाव के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है. वह लगातार कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क में बने हुए हैं. जजपा की छात्र इकाई इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद  की सीट हमारी परंपरागत सीट है. बता दे कि अगर गठबंधन में सीट जजपा को मिलती है, तो पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और जीते भी गी. बता दे कि अभी 2 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. ऐसे में दोनों पार्टियां ही यह तय करने में लगी हुई है कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे. सरकार की ओर से चुनाव आयोग को ऐलनाबाद व कालका विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने को लेकर पत्र लिखा गया है.

इलाहाबाद सीट से अजय सिंह चौटाला ने दिया था इस्तीफा 

बता दें कि ऐलनाबाद की सीट किसानों के समर्थन में अजय चौटाला इस्तीफा देने से तो कालका की सीट कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी को एक मामले में सजा सुनाने के बाद खाली है. इन खाली सीटों पर 6 महीने में चुनाव करवाना जरूरी होता है. यह सीटें जनवरी के आखिरी सप्ताह में खाली हुई थी इसलिए अगले चार-पांच महीनों में यहां चुनाव कराई जा सकते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!