हरियाणा के दिग्गज नेता का बड़ा बयान, जल्द खत्म होगा किसानों का आंदोलन

पानीपत | हरियाणा के पूर्व मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रधान प्रो. रामबिलास शर्मा ने तीन कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को लेकर एक बड़ी बात कही है. उन्होंने दावा किया है कि 15 दिन के अंदर  किसान आंदोलन समाप्त हो जाएगा.

Kisan Tractor Rally

साथ ही उन्होंने कहा कि 25 फरवरी तक पूरे मामले का समाधान निकल जाएगा और किसानों का आंदोलन खत्म हो जाएगा. रामबिलास शर्मा ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि किसानों का आंदोलन अब ज्यादा दिनों तक टिकने वाला नहीं है. जल्द ही सभी मुद्दों का हल निकाला जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किसान नेताओं की सूझबूझ से इस समस्या का समाधान जल्द हो जाएगा. पानीपत के शहर के विधायक प्रमोद विज के कार्यालय में रामबिलास शर्मा पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की.

5 वर्ष तक चलेगी भाजपा की सरकार 

जब उनसे प्रश्न पूछा गया कि किसान नेता चढूनी का दावा है कि प्रदेश सरकार गिर जाएगी. इस बात को आप कितनी गंभीर मानते हैं. रामबिलास शर्मा ने कहा कि चढूनी के खिलाफ कई एफ आई आर दर्ज है, जो नेता जमानत पर होते हैं उनके बारे में वह टिप्पणी नहीं करते. उन्होंने कहा कि मैं इतना जरूर कहूंगा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में भाजपा की 5 वर्ष तक सरकार चलेगी.

किसानों को भड़काने का काम कर रही है कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी 

किसानों के मुद्दे पर रामविलास शर्मा ने कहा कि किसान भोले और स्वाभिमानी होते हैं. कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी भोले-भाले किसानों को बहकाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि क्या आपने किसी आंदोलन में इतने लाल झंडे देखे हैं. रामबिलास शर्मा ने कहा कि कश्मीर से 10 लाख पंडितों को उजाड़ दिया गया. उन्होंने कभी भी अलग देश की मांग नहीं की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व से कश्मीरी पंडित को फिर से अपना घर मिल गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!