हरियाणा के इस छोरे ने खड़ी की करोड़ों की कंपनी, बढ़ाया आत्मनिर्भर भारत को साकार करने की दिशा मे बड़ा कदम

पानीपत । हम सबको पता है कि वर्तमान समय में देश में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जा रहा है. आज का युवा भी पीएम मोदी की इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं. इसी दिशा में मेक इन इंडिया योजना भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. आज हम आपको इस खबर में एक ऐसे युवा के बारे में बताएंगे,  जिसने देसी कंपनी को शुरू करने की पहल की. हरियाणा के पानीपत के रहने वाले इस युवा का नाम रोहित नंदवानी है.

news 1

आत्मनिर्भर भारत की पहल के तहत इस युवा ने शुरू की कंपनी 

बता दें कि इनका उद्देश्य ऐसी कंपनी बनाने का है जो विदेशी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सके. रोहित अपनी इस कंपनी से कम दामों में ऊंची गुणवत्ता का उत्पाद लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. बता दे कि रोहित ने इस कंपनी को 3 साल पहले शुरू किया था, वर्तमान समय में कई लोग इसमें निवेश कर रहे हैं. वहीं कई बड़ी कंपनियां भी आज रोहित की इस कंपनी के साथ हाथ मिला रही है. शार्क टैक इंडिया में भी उन्हें एक करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला है.

रोहित कई तरह के ऑडियो गैजेट भी बेचते हैं. इसके साथ-साथ उनकी कंपनी फिटनेस बैंड भी बेचती है. रोहित अपनी इस कंपनी से करोड़ों रुपए की कमाई कर चुके हैं. अब वह इस कंपनी का टर्नओवर 40 करोड रुपए तक पहुंचाना चाहते हैं. रोहित ने बीबीए की पढ़ाई बेंगलुरु से पूरी की है. इसी दौरान उन्होंने 1 साल तक स्टार्टअप में नौकरी भी की. वह इस कंपनी में 8 घंटे के बाद भी रहते थे और काम सिखा करते थे.

इसी दौरान उन्होंने कई अहम जानकारियां इकट्ठा कर ली और बिजनेस कैसे चलाया जाता है यह भी सीख लिया. जब उन्होंने अपनी कंपनी को शुरू किया तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन रोहित ने हार नहीं मानी. इसके बाद उन्होंने अपनी वेबसाइट बनाई जिसके बाद धीरे-धीरे अब उन्हें आर्डर भी मिलने लगे हैं. आज लाखों लोग उनके ग्राहक बन चुके हैं. अब उनकी कंपनी भी खूब सुर्खियां बटोर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!