पूर्व मंत्री जगदीश यादव ने BJP छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा, राव इंद्रजीत सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

रेवाड़ी | चौधरी बंसीलाल की सरकार में मंत्री रहे जगदीश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कह दिया है. आज दिल्ली में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, अहीरवाल क्षेत्र के बड़े नेता कैप्टन अजय यादव, महेन्द्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह की उपस्थिति में उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. इस दौरान उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भी मौजूदगी रही.

Jagdish Yadav Haryana

बीजेपी छोड़ने से पहले दी ये प्रतिक्रिया

बीजेपी छोड़ने के बाद जगदीश यादव ने कहा कि वे 4 साल पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. इन चारों साल में उन्होंने देखा कि भाजपा का कोई सिद्धांत नहीं है. यह यूज एंड थ्रो वाली पार्टी है. वे राष्ट्रीय पार्टी की राजनीति करना चाहते है. इसलिए वो फिर से कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं.

जगदीश यादव ने राव इंद्रजीत सिंह पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कोसली विधानसभा क्षेत्र से वो बीजेपी की टिकट के सबसे मजबूत दावेदार थे लेकिन राव इंद्रजीत सिंह ने उनकी टिकट कटवा दी. उन्होंने कहा कि आप देखना, आने वाले समय में अहीरवाल क्षेत्र में बीजेपी की क्या हालत हो जाएगी. आज से बीजेपी की उलटी गिनती शुरू हो गई है. राव इंद्रजीत सिंह पर उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा की मदद करने तक का गंभीर आरोप भी जड़ा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!