सियासी पारा: हरियाणा में BJP- JJP में शुरू हुई जुबानी जंग, गठबंधन के भविष्य पर मंडरा रहा खतरा

चंडीगढ़ | हरियाणा में अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन सरकार चला रही BJP और JJP के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला ने मौजूदा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को सीएम बनाने का दावा किया. इसके जवाब में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ चुटकी लेते नजर आए.

FotoJet 3

उन्होंने कहा कि सपने देखने से किसी को रोका नहीं जा सकता, इन लोगों ने राजस्थान में अपनी ताकत दिखा दी है. इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह भी लगातार बीजेपी से जेजेपी से गठबंधन तोड़ने की बात कह रहे हैं.

दुष्यंत पर कोई आरोप नहीं

जेजेपी महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा- ‘हमारा मिशन दुष्‍यंत चौटाला को हरियाणा का सीएम बनाना है. लोग ऊपर नरेंद्र मोदी और नीचे दुष्‍यंत चौटाला को देखना चाहते हैं. 4.25 साल में दुष्‍यंत चौटाला पर एक भी आरोप नहीं. जो लोग आरोप लगा रहे थे उन्हें सांप सूंघ गया और उनके पसीने छूट गए. जो लोग आरोप लगा रहे थे, जब मैंने उनसे कहा कि कम से कम एक सबूत तो दीजिए, उनके पसीने छूट गए. उस दिन के बाद ऐसा लगता है कि इनेलो, कांग्रेस और कुछ अन्य लोगों को सांप सूंघ गया है. कोई नहीं बोल रहा. वह यह नहीं बता पा रहे हैं कि हम इसे कैसे साबित कर सकते हैं.

बाकी सब पेंशन पर चले जायेंगे. दुष्यन्त चौटाला हरियाणा का कल हैं. सीएम पद की रेस में शामिल ये सभी लोग 65 और 70 प्लस उम्र के हैं. एक और चुनाव उनकी पेंशन तय हो गई. राजस्थान में अपनी ताकत देख चुके बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने कहा- ”देखिए, आप किसी भी पार्टी को सपने देखने से नहीं रोक सकते. आप जेजेपी की ताकत जानते हैं. हाल ही में, उन्होंने राजस्थान में भी अपनी ताकत आजमाई थी.

जब मैदान में आओगे तो हकीकत पता चलेगी. आने वाले समय में जब हरियाणा में जनता मैदान में उतरेगी तो हर पार्टी अपने पद और क्षमता के आधार पर तय करेगी कि सीएम कौन होगा. सरकार में कौन रहेगा. हर पार्टी को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!