रोड़वेज विभाग के नए आदेश से चालकों व परिचालकों में मचा हड़कंप, ऐसा करते मिले तो होंगे सस्पेंड

रोहतक | हरियाणा रोड़वेज विभाग के एक नए आदेश से चालकों और परिचालकों में हड़कंप मच गया है. दरअसल रोहतक डिपो जीएम ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर बस किसी प्राइवेट ढाबे पर रुकी हुई पाई गई तो चालक व परिचालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसके लिए बाकायदा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी और इस दौरान कोई बस ढाबे पर रुकी मिली तो चालक व परिचालक को सस्पेंड कर दिया जाएगा.

Haryana Roadways

रोहतक जीएम ने कहा कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि लंबे रूट पर चलने वाली रोड़वेज बसों को रात के समय खाना खाने के लिए प्राइवेट ढाबों पर रोका जा रहा है जबकि नियमानुसार बसों को रोकने की इजाजत सरकारी ढाबों पर ही है. उन्होंने बताया कि लंबे रूट पर चलने वाले चालकों व परिचालकों को रिफ्रेशमेंट के रुप में 280 रुपए मिलते हैं.

वहीं, विभाग के इस नए आदेश पर चालकों व परिचालकों का कहना है कि सरकारी ढाबों पर खाने- पीने की चीजों की गुणवत्ता अच्छी नहीं होती है. ऐसे में प्राइवेट ढाबों पर खाना- पीना हमारी मजबूरी है. प्राइवेट ढाबे पर खाने- पीने में एक टाइम के 400-450 रुपए लग जाते हैं जबकि सरकार की ओर से 280 रुपए ही दिए जाते हैं. ऐसे में 280 रुपए से ऊपर का खर्चा हमें अपनी जेब से चुकाना पड़ता है.

कर्मचारी अपने- अपने एरिया में तैनात

रोहतक डिपो के जीएम भारत भूषण गोगिया ने बताया कि यहां से 30 से 35 बसें नाइट में लंबे रूटों पर चलती है. ऐसे में प्राइवेट ढाबों पर बसें न रुके, इसके लिए अधिकारियों को चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. यदि कोई अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह सही ढंग से नहीं करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, जीएम के आदेश के बाद चेकिंग अधिकारी अपने- अपने एरिया में तैनात हो गए हैं.

प्राइवेट ढाबों पर बस रोकी तो होगी कार्रवाई

रोहतक डिपो के जीएम भारत भूषण गोगिया ने बताया कि रोहतक- हिसार रूट पर चलने वाले कुछ चालक व परिचालक के खिलाफ महम के निजी ढाबों पर बसें रोकने की शिकायतें आ रही थी. ऐसे में यात्रियों को खाने पीने की चीजों के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे थे. यात्रियों की इसी परेशानियों को देखते हुए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. अब रोड़वेज बसें केवल सरकारी ढाबों पर रुकेगी. यदि निजी ढाबों पर कोई बस रुकती है तो चालक व परिचालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!