STF ने चौहरा हत्याकांड में आरोपित तीन सगे भाइयों को दबोचा, 16 साल बाद ऐसे हुई गिरफ्तारी

रोहतक । डेढ़ दशक पहले रोहतक ज़िले के शिमली गांव में हुए चौहरा हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा है. एसटीएफ ने तीनों आरोपियों को मध्यप्रदेश के नीमच से काबू करने में कामयाबी हासिल की है. तीनो आरोपित बहादुर सिंह, सतपाल व धर्मपाल सगे भाई हैं और सीआरपीएफ (CRPF) में कार्यरत रहे हैं. बहादुर सिंह व सतपाल वारदात के समय रिटायर हो चुके थे, जबकि धर्मपाल ड्यूटी से गैर हाजिर हो गया था.

Police

गिरफ्तार आरोपित तीनो भाइयों की फिलहाल उम्र 70 से 75 साल के बीच हैं. पुलिस ने तीनों भाइयों को 25-25 रुपए का इनामी अपराधी घोषित किया हुआ था. एसटीएफ रोहतक के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरेश सहरावत ने बताया कि जून 2006 में शिमली गांव में दो पक्षों की आपसी रंजिश के चलते गांव के बाहरी इलाके में रह रहे एक परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. इस गोलीबारी में तीन सगे भाइयों ठंडी, प्रेम, राजेश के अलावा काले की मौत हो गई. इस संबंध में सदर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था.

इस चोहरा हत्याकांड में तीन सगे भाइयों की भूमिका सामने आई थी, जो वारदात से पहले परिवार सहित गांव छोड़कर चले गए थे. पुलिस ने तीनों भाइयों को खूब ढूंढने की कोशिश की लेकिन सफलता हासिल नहीं हो सकी. ऐसे में लंबे समय से पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे इन तीनों भाइयों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी डीजीपी ने प्रदेश स्तर पर एसटीएफ को सौंपी. वहीं रोहतक एसटीएफ भी तीनों आरोपित भाईयों की तलाश में जुटी हुई थी जो अब जाकर हाथ आए हैं.

मध्यप्रदेश में 16 एकड़ में फार्म हाउस व दुग्ध डेयरी

पुलिस ने बताया कि आरोपी तीनों भाई सीआरपीएफ में कार्यरत रहे हैं और ड्यूटी के दौरान मध्यप्रदेश में आना-जाना रहा था. ऐसे में वारदात के बाद मध्यप्रदेश के नीमच के पास 16 एकड़ के करीब जमीन खरीद कर वहीं पर न केवल खेतीबाड़ी शुरू कर दी, बल्कि दुग्ध डेयरी भी खोल ली.

पेंशन के लिए नहीं किया आवेदन

पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने सीआरपीएफ से पेंशन के लिए भी आवेदन नहीं किया क्योंकि अगर पेंशन के लिए आवेदन करते तो बैंक खाते से लेकर दूसरी विस्तृत जानकारी देनी पड़ती. दूसरा, गांव से पूरी तरह नाता तोड़ दिया.अब किसी तरह पुलिस को भनक लगी कि तीनों आरोपी मध्यप्रदेश में रह रहे हैं. दबिश देकर पुलिस ने तीनों आरोपित भाईयों को गिरफ्तार कर लिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!