पहलवान बजरंग पूनिया व संगीता फोगाट लेंगे 7 नहीं अपितु 8 फेरे, जाने क्यों

चरखी दादरी | 25 नवंबर को पहलवान बजरंग पूनिया व संगीता फोगाट शादी के पवित्र बंधन में बनने जा रहे हैं. हालांकि उनका शादी समारोह कोरोना वायरस के चलते बेहद सादा होगा .बजरंग के पिता ने जानकारी देते हुए कुछ दिन पहले ही बताया था कि उनके बेटे की शादी के बारे में उनके बहुत से अरमान थे लेकिन कोरोना के कारण सब अधूरे रह गए .

Webp.net compress image 13

कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य देखभाल अनिवार्य है ,इसलिए वह आगे जब भी कोई खुशी का अवसर आएगा तो जरूर इसे सेलिब्रेट करेंगे परंतु अब सगाई, शादी सब एक ही दिन बेहद सादे समारोह में  गांव बलाली में ही आयोजित होंगी.

जानकारी के मुताबिक दोनों ही पहलवानों के घर में शादी की रस्में शुरू हो चुकी है , व शादी समारोह संगीता फोगाट के पैतृक गांव बलाली में ही सम्पन्न होगा. पितृसत्तात्मक समाज में एक मिसाल पेश करते हुए बजरंग पुनिया शादी में दहेज न लेकर एक रुपए के रिश्ते से इस पवित्र बंधन में बनने जा रहे हैं .

सबसे रोचक बात यह है कि पहलवान बजरंग पुनिया व संगीता फोगाट अपनी शादी में सात नहीं अपितु आठ फेरे लेंगे जिनमें आठवां फेरा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के नाम पर लिया जाएगा जो हमारे समाज के लिए एक नजीर पेश करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!