IPL 2022 से आई चौंकाने वाली खबर, चेन्नई सुपरकिंग्स ने धोनी की जगह इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान

नई दिल्ली । आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरू होने से महज दो दिन पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super King’s) ने अपने एक फैसले से हर किसी को हैरत में डाल दिया है. चार बार चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल का खिताब जीतने वाले पूर्व भारतीय कप्तान एवं विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने कप्तानी छोड़ दी है. धोनी के इस फैसले ने हर क्रिकेट प्रेमी को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

dhoni news ipl 2021

महेंद्र सिंह धोनी की जगह पर टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने आलराउंडर रविन्द्र जड़ेजा को अपना नया कप्तान बनाया है. बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने धोनी और जड़ेजा समेत चार खिलाड़ियों को इस सीजन के लिए रिटेन किया था. जड़ेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था जबकि धोनी को 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया था और तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि जड़ेजा को फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान सौंप सकती है.

बता दें कि धोनी और जड़ेजा के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंग्लैंड के खिलाड़ी मोइन अली और भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था. अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स को चार बार (2010, 2011, 2018, 2021) आईपीएल खिताब जीताने वाले धोनी के रुप में टीम में यह सबसे बड़ा बदलाव हुआ है. गत चैंपियन चेन्नई 26 मार्च को आईपीएल के उद्घाटन मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेलने उतरेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!