16 सितंबर को होगा T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन, इन खिलाड़ियों का शामिल होना तय

नई दिल्ली | अब जल्द ही T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन होगा. भले ही टीम को बड़े मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया. वहीं रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेंस दी. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ 71 रनों की पारी खेली. जिससे ये तो साफ है कि रोहित शर्मा का आगामी T20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलना लगभग तय है. सभी फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह अपनी इस शानदार फॉर्म को वहां भी जारी रखेंगे.

CRICKET

T20 वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

टीम इंडिया के दूसरे ओपनर केएल राहुल एशिया कप में खास परफॉर्मेंस नहीं कर पाए. इन्होंने सुपर 4 राउंड के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 61 रनों की पारी खेली. भले ही केएल राहुल उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हों, लेकिन इस खिलाड़ी का भी आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलना तय माना जा रहा है. यह रोहित शर्मा के साथ आपको टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे.

पिछले काफी समय से विराट कोहली की परफॉर्मेंस सभी के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी, अब एशिया कप के मुकाबलों में उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने महज 61 गेंदों पर नाबाद 119 रनों की शानदार पारी खेली. बता दे कि विराट कोहली ने तकरीबन 3 साल के बाद 100 रनों का आंकड़ा पार किया. विराट कोहली की बढ़िया फॉर्म अब फिर से शुरू हो गई है.

भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को एशिया कप में ज्यादा मैच खेलने के मौके नहीं मिले. आईपीएल के अलावा जब इन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैचों में प्रदर्शन किया तो उन्होंने फिनिश करने की क्षमता दिखाई थी. एशिया कप में ऋषभ पंत का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा. ऐसे मे उम्मीद की जा रही है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत के ऊपर तवज्जो मिल सकती है.

भारतीय लेग स्पिनर यूज़वेंद्र चहल का भी एशिया कप 2022 में प्रदर्शन मिलाजुला ही रहा. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 राउंड मे खासा प्रभावित किया. आगामी T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल की बजाय अनुभवी गेंदबाज युजवेंद्र चहल के साथ मैदान पर उतरेंगे.

हार्दिक पंड्या ने भी एशिया कप 2022 में अपनी ओलराउंड क्षमता से खासा प्रभावित किया. पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में उन्होंने 17 गेंदों पर 33 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई. साथ ही, इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से भी सभी को हैरान कर दिया. खिलाड़ी का भी आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना लगभग तय है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!