आज भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी दूसरा वार्म-अप मैच, इन खिलाड़ियों पर टिकी सबकी निगाहें

नई दिल्ली | आज T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना दूसरा वॉर्म- अप मुकाबला खेलने वाली है. भारतीय टीम यह मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी. पहले वॉर्म-अप मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराया था. इसके बाद T20 वर्ल्ड कप के असली मुकाबले शुरू होंगे. बता दे कि पहले मैच में केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और फिर अंत में मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया चाहेगी कि रोहित शर्मा, विराट कोहली या भुवनेश्वर जैसे बड़े खिलाड़ी बढ़िया परफॉर्मेंस करें.

Asia Cup India Team

न्यूजीलैंड से टकराएगी आज भारतीय टीम

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी 15 खिलाड़ियों को खिलाया था. हालांकि, मौका कुछ ही लोगों को दिया गया था. जिस वजह से अब टीम चाहेगी कि वह बाकी के खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ आजमाले. इन्हीं में से एक ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है. मौजूदा समय में भारतीय टीम दिनेश कार्तिक के साथ आगे बढ़ रही है, जिस वजह से ऋषभ पंत मौके का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि क्या कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋषभ पंत को मौका देंगे या नहीं.

दोनों टीमों के स्कवॉड में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल आदि

रिजर्व खिलाड़ी : शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढी, मिचेल सैंटनर, ग्लेन फीलिप्स, जिमी नीशम, डिरेल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गुप्टिल, लॉकी फर्ग्युसन, डिवोन कॉनवे, मार्क चैंप मैन माइकल ब्रेसवेल आदि.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!