हरियाणा: मौसम का मिजाज बदलने से प्रदूषण से मिली राहत, पढ़ें 15 नवंबर तक का ताजा पूर्वानुमान

चंडीगढ़ | हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवाओं में बदलाव के कारण 9 नवंबर से 10 नवंबर की रात तक प्रदेश में बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश हुई, जिससे दिन के तापमान में गिरावट आई. तापमान में 5 से 6 डिग्री की गिरावट आने से अब ठंड भी बढ़ चुकी है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए ताजा पूर्वानुमान जारी किया है.

badal cloud

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि हरियाणा में 15 नवंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. इस अवधि के दौरान उत्तर- पश्चिमी हवाओं के कारण राज्य में रात के तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना है लेकिन दिन के तापमान में सामान्य के करीब रहेगा. इस दौरान 13- 14 नवंबर के दौरान राज्य में बीच- बीच में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की उम्मीद है.

प्रदूषण से मिली राहत

रेवाड़ी, गुरूग्राम, सोनीपत, झज्जर, पानीपत जिले को 6 दिन बाद प्रदूषण से राहत मिली है। रोजाना एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया जा रहा था. मौसम में बदलाव होने की वजह से एक्यूआई शुक्रवार को 198 दर्ज किया गया है. वीरवार को रेवाड़ी का एक्यूआई 358 था. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.

लगातार प्रदूषण बढ़ने की वजह से लोगों का साथ लेना भी मुश्किल हो चुका था. ऐसे में मौसम बदलने के कारण लोगों को काफी हद तक अब राहत मिली है. यह पर भी अनुमान जताया गया है कि आने वाले दिनों में प्रदूषण में कमी देखने को मिलेगी. शुक्रवार को बूंदाबांदी होने के कारण तापमान में भी कमी आई है. जहां रोजाना तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा था. वहीं, अब तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है रात्रि के तापमान में भी 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. कुल मिलाकर, आने वाले दिनों में अब दिन का समय में भी ठंड का एहसास होने लग जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!