Haryana Weather Update: हरियाणा में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, फिर से बढे़गी ठंड

चंडीगढ़ | मौसम विभाग के मुताबिक आज वेदर में बड़ा बदलाव होने वाला है. जिसके चलते दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश और बूंदाबांदी की होने की संभावना जताई है. बारिश के बाद ठंड भी बढ़ेगी. हालांकि, अब मौसम सामान्य ही रहेगा. ज्यादा बारिश नहीं पड़ेगी.

weather barish

अब सुबह छाएगा कोहरा

आईएमडी के मुताबिक, आसमान में आज बादल छाए रहेंगे. बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट होने की भी संभावना है. बारिश के बाद 15 से 18 फरवरी तक सुबह वक्त कोहरा छाए रहने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

आज किसान करेंगे कूच

पंजाब के किसानों का दिल्ली कूच के लिए आज दूसरा दिन है. हजारों की संख्या में किसान 13 फरवरी से पंजाब- हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रुके हुए हैं. किसान आज शंभू और खनौरी बॉर्डर से हरियाणा में घुसने की कोशिश करेंगे. बारिश के बाद किसानों को थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, किसान ट्रैक्टर के साथ अपना चलता फिरता घर लेकर चल रहे हैं. इससे बारिश और सर्दी से बचा जा सके लेकिन बारिश बाद थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!