आधुनिक कृषि तकनीक अपनाने हेतु किसानों को प्रेरित करने की नई पहल, शुरू होगी नई योजना

हरियाणा । प्रदेश में किसानों को बेहतर आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. बहुत से किसान नई-नई तकनीकों को अपना कर अपने कृषि व्यवसाय को प्रगति की ओर ले जा रहे हैं व काफी मुनाफा कमा रहे हैं. परंतु अभी भी काफी किसान ऐसे हैं जो आधुनिक तकनीक को अपनाने की अपेक्षा परम्परागत कृषि तकनीकों से कृषि कार्य कर रहे हैं.

Kisan 2

हरियाणा सरकार ऐसे किसानों को आधुनिक तकनीकों को अपना कर अमल में लाने के लिए प्रेरित करने हेतु अनेक प्रयास कर रही है. इसी से सम्बंधित हरियाणा सरकार अब ‘प्रगतिशील किसान सम्मान योजना’ के नाम से एक नई योजना की शुरुआत करने जा रही है. इस योजना के अंतर्गत कृषि मेलों (एग्रो समिट) में प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा व उनके कामों की सराहना भी की जाएगी. ऐसा इसलिए ताकि अन्य किसान उनसे प्रभावित होकर कृषि की बेहतर आधुनिक व नई-नई तकनीक अपनाने की ओर अग्रसर हों. माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने ट्वीट करके यह घोषणा की है.

प्रगतिशील किसानों को किया जाएगा पुरस्कृत
इस योजना के अंतर्गत प्रगतिशील किसानों को पुरस्कार भी दिया जाएगा. विभिन्न स्थानों के लिए दिए जाने वाले पुरस्कार इस प्रकार हैं:-
प्रथम स्थान:- प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले किसान को नकद 5 लाख रुपये दिए जाएंगे.
द्वितीय स्थान:- द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 2 किसानों को 3-3 लाख रुपये नकद दिए जाएंगे.
तृतीय स्थान:- तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 5 किसानों को 1-1 लाख रुपये की नकद राशि दी जाएगी.
इसके अतिरिक्त 100 किसानों को 50-50 हजार रुपयों के सांत्वना पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!