हरियाणा में किसानों को जल्द मिलेगा 80 करोड़ रूपए मुआवजा, प्रोसेस शुरू; कृषि मंत्री ने लगाई मुहर

भिवानी | हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल सोमवार को सिवानी के विश्वकर्मा मंदिर में भगवान “श्री विश्वकर्मा दिवस” पर आयोजित विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा देवताओं के शिल्पकार थे इसलिए कारीगर उन्हें भगवान के रूप में मानते हैं. इस दौरान, उन्होंने भगवान श्री विश्वकर्मा कमेटी को मंदिर परिसर में हॉल कमरे के निर्माण के लिए 21 लाख की ग्रांट देने की भी घोषणा की.

JP DALAL

जल्द मिलेगा मुआवजा

कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि पिछले रबी सीजन 2022 में खराब हुई चने व सरसों का लोहारू क्षेत्र का करीब 80 करोड़ का मुआवजा शीघ्र ही किसानों के खाते में डाला जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों के उत्थान के लिए संघर्षशील है और इस दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है.

लोहारू क्षेत्र को बनाएंगे जन्नत

जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू क्षेत्र के रेतीले इलाके को जन्नत बनाने का काम करेंगे. इसके लिए किसानों को सस्ती दरों पर खजूर के पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि खजूर के पौधे की उम्र करीब 100 साल तक होती है. ऐसे में किसान इसकी खेती कर लंबे समय तक अतिरिक्त आमदनी कर सकते हैं. इस रेतीले इलाके में कौनसी खेती किसानों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

बिचौलियों पर लगा अंकुश

उन्होंने कहा कि आज सरकारी योजनाओं की लाभ राशि सीधे पात्र लोगों के खाते में जा रही है. हमारी सरकार ने बिचौलिया प्रथा को जड़ से समाप्त कर दिया है. आज छोटे किसानों को अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए खेती के साथ- साथ पशुपालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसके लिए पशु खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जा रही हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!