सनराइज एफिशिएंट कंपनी के निवेशकों की लगी लॉटरी, हर शेयर पर मिल रहा 1 बोनस शेयर

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी स्मॉल कैप कंपनी सनराइज एफिशिएंट (Sunrise Efficient) के निवेशक है, तो निश्चित रूप से आपको इस बारे में जानकारी होगी कि कंपनी की तरफ से कुछ दिन पहले ही बोनस शेयर देने का ऐलान किया गया था. बता दें कि कंपनी की तरफ से अपने निवेशको को 1:1 के हिसाब से बोनस शेयर दिए जा रहे हैं. इसका मतलब यह हुआ कि इस कंपनी में जिस भी किसी निवेशक ने निवेश किया हुआ है अब उसे हर एक शेयर पर बोनस शेयर मिलने वाला है. कंपनी की तरफ से बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 8 सितंबर 2023 फिक्स की गई थी जो कि आज है.

share

सनराइज एफिशिएंट दे रही हर एक शेयर पर बोनस शेयर

रिकॉर्ड डेट पर आज कंपनी के शेयर रॉकेट शेयर बन गए हैं. सनराइज एफिशिएंट (Sunrise Efficient) मार्केटिंग के शेयरों में 17 परसेंट से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है. जिसके बाद, कीमत तकरीबन 125.95 रूपये के आसपास पहुंच गई है. पिछले 1 साल में कंपनी के शेयरों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है.

8 सितंबर 2022 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में शेयर की कीमतें 68.40 रुपए थी जो आज बढ़कर तकरीबन 125 रुपए के आसपास हो गई है. वही, कंपनी के शेयर की कीमत अपने हाई लेवल प्राइस को भी पार कर चुकी है. हाई लेवल प्राइस 155 रुपए के आसपास था.

पिछले 1 साल से शेयर की कीमतों में हो रही वृद्धि

सनराइज एफिशिएंट मार्केटिंग का मार्च 2023 तिमाही में 6.59 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ, मार्च तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम तकरीबन 62 करोड रुपए के आसपास थी. वहीं, कंपनी का मार्केट कैप तकरीबन 123 करोड रुपए के करीब रहा.

कंपनी में मोटर की हिस्सेदारी 72.40% रही. जैसा कि आपको पता है कि शेयर की कीमतों में रोजाना बदलाव होता रहता है. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग करें, तो आप बाजार के बारे में पहले से जानकारी उपलब्ध कर लें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!