PM मोदी और सीएम मनोहर लाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर बूरे फंसे हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष, बीजेपी ने दिया ये रिप्लाई

चंडीगढ़ | देशभर में जैसे- जैसे लोकसभा चुनावों का समय नजदीक आ रहा है, राजनीतिक दलों के कई नेताओं द्वारा अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने का सिलसिला जारी हो गया है. कल हरियाणा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष उदयभान द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं द्वारा उनकी इस तरह की भाषा को लेकर नाराजगी जताई जा रही है. इन सभी ने कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान से माफी मांगने को कहा गया है.

Uday Bhan

आखिर ऐसा क्या बोल गए उदयभान

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लेकर अपशब्द बोले हैं. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि ऊपर रंडुआ राज कर रहा है और यहां पंडुआ राज कर रहा है. उन्होंने कहा है कि उसने जीते जी अपनी पत्नी को मार दिया और नीचे वाले को घर परिवार का पता ही नहीं है.

सीएम ने की आलोचना

उदयभान सिंह की अमर्यादित भाषा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवारवाद की मानसिकता के गुलाम लोग यह नहीं समझ पाएंगे कि देश के 140 करोड़ लोगों को माननीय प्रधानमंत्री जी और हरियाणा के पौने 3 करोड़ लोगों को मैं अपना परिवार मानता हूं. कांग्रेस पार्टी को मैं नहीं, मेरे परिवार के लोग ही जवाब देंगे.

कांग्रेस में बौखलाहट

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि उदयभान सिंह का बयान बेहद निंदनीय है और इसकी जितनी आलोचना की जाएं उतनी ही कम है. देश और प्रदेश के सर्वोच्च नेताओं के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने से मर्यादा तार- तार हुई है. उन्हें तत्काल माफी मांगनी चाहिए. उनके ऐसे शब्दों से साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी में बौखलाहट मची हुई है. उनकी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने से न सिर्फ बीजेपी के सदस्यों बल्कि देश की जनता को भी दर्द और पीड़ा हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!