हरियाणा: मॉडल संस्कृति स्कूलों की इसी सत्र से 10वीं ओर 12वीं की कक्षाएं पूर्ण रूप से होगी सीबीएसई बोर्ड

चंडीगढ । वर्ष 2022-23 से जिले के स्टेट मॉडल कल्चर सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में नए शैक्षणिक स्तर से 10वीं, 12वीं की कक्षाएं भी सीबीएसई बोर्ड में होंगी. पिछले साल 10वीं और 12वीं की कक्षाओं का रजिस्ट्रेशन हरियाणा बोर्ड में हुआ था.लेकिन अब 9वीं और 11वीं कक्षा का सीबीएसई में रजिस्ट्रेशन होना बाकी है.इससे छात्रों को एक बोर्ड में पढ़ने की सुविधा होगी.अभी तक हरियाणा बोर्ड में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं चल रही थी. अब सीबीएसई बोर्ड में पहली से 12वीं तक की कक्षाएं लगेंगी.

student corona school

करीब दो साल पहले सरकार ने सामान्य स्कूल से मॉडल संस्कृति स्कूलों में अपग्रेड किया था, ताकि छात्रों को अंग्रेजी माध्यम से मुफ्त शिक्षा मिल सके. इन मॉडल संस्कृति स्कूलों में बच्चों को पूरी तरह सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाया जाता है. इनमें शिक्षा पाकर बच्चे भी खुश हैं. सीबीएसई बोर्ड में कक्षा 1 से 9वीं और 11वीं के छात्रों को पढ़ाया जाता है.ये सभी स्कूल हरियाणा सरकार के अधीन हैं.निजी स्कूलों की तुलना में फीस भी नाममात्र है.इन स्कूलों के कर्मचारियों के पास नेट या पीएचडी की योग्यता भी है, जो शिक्षण में प्रभावी है।

कोविड के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. लेकिन इन स्कूलों के छात्रों का परीक्षा परिणाम अन्य स्कूलों की तुलना में बेहतर रहा है. 25 अप्रैल आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख है.प्रवेश मेरिट के आधार पर किया जाएगा.शिक्षा विभाग ने यह भी आदेश जारी किया है कि दस्तावेजों के अभाव में किसी भी छात्र को प्रवेश से वंचित नहीं किया जाए.दस्तावेजों को पूरा करने के लिए 30 दिन का समय देना अनिवार्य है.

शासकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक एवं आदर्श संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों में प्रवेश के लिए आप 5 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं.25 अप्रैल आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है.एडमिशन मेरिट के आधार पर ही किया जाएगा.शिक्षा विभाग ने यह भी आदेश जारी किया है कि दस्तावेजों के अभाव में किसी भी छात्र को प्रवेश से वंचित नहीं किया जाएगा.

जिले में 12 सरकारी मॉडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैं.इनमें जाहजपुल, आर्यनगर, नलवा, कुलेरी, मंडी आदमपुर, कोहली, बरवाला में नाहर कोठी के पास सरकारी स्कूल, उकलाना मंडी, बास क्षेत्र में मॉडल संस्कृति स्कूल शामिल हैं.

शिक्षा विभाग का आदेश है कि किस स्कूल में कितनी सीटों पर दाखिले होंगी.इसके लिए सबसे पहले स्कूल स्टाफ की बैठक करें.उसमें तय करें कि कक्षाओं में सीटों की सीमा तय करनी है या नहीं. पहली से पांचवीं कक्षा के लिए 30 सीटें, छठी से आठवीं कक्षा में 35 और कक्षा 9वीं से 12वीं में 40 सीटें निर्धारित की गई हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!