हरियाणा में शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा योग ब्रेक, निर्देश जारी

चंडीगढ़ | हरियाणा में अब पढ़ाई के तनाव को कम करने के लिए युवा शिक्षण संस्थानों में योग कर सकेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में योग ब्रेक अनिवार्य कर दिया है. उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक ने गुरुवार को प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये हैं.

Girls

योग से जीवन में होगा सुधार

उच्च शिक्षा विभाग का कहना है कि कार्यस्थल के इको सिस्टम और उत्पादकता में सुधार के लिए योग ब्रेक को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है।योग अवकाश के दौरान छात्रों के अलावा प्रोफेसरों और अन्य कर्मचारियों के लिए भी कुछ विशेष गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. हरियाणा में उच्च शिक्षा विभाग से पहले भी राज्य के आयुष महानिदेशक ने सरकारी विभागों को स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए योग ब्रेक लागू करने के लिए कहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में मानसून की उल्टी चाल शुरू, इस दिन होगी वापसी; आज इन जिलों में मौसम लेगा करवट

इतने मिनट तक होगा योग

खास बात ये है कि इसमें केवल उन्हीं योगासनों को शामिल किया गया है, जिन्हें कार्यस्थल पर 5- 10 मिनट में आसानी से पूरा किया जा सकता है. इनमें से कुछ गतिविधियाँ कुर्सी पर बैठकर की जा सकती हैं जबकि कुछ वहीं खड़े होकर की जा सकती हैं. पतंजलि योग पीठ और हरियाणा योग आयोग के माध्यम से प्रदेश में योग गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. राज्य के आयुष मंत्री अनिल विज ने कहा है कि नए प्रोटोकॉल के लागू होने से कर्मचारियों की दक्षता में काफी सुधार आएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में सियासी पारे को गरमाएगी एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियां, यहां देखें BJP- कांग्रेस- INLD की रैलियों का शेड्यूल

इस वजह से लाया जा रहा योग ब्रेक

केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान नई दिल्ली के सहयोग से उपयोगी योग प्रथाओं वाला एक ब्रेक प्रोटोकॉल विकसित किया है. योग अवकाश के पीछे उद्देश्य यह है कि शिक्षकों और कर्मचारियों पर काम का बोझ न पड़े और वे तनावग्रस्त हुए बिना अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर सकें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: नेशनल मींस- कम- मेरिट स्कॉलरशिप के लिए 10 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, 17 नवंबर को होगी परीक्षा

केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान नई दिल्ली के सहयोग से उपयोगी योग प्रथाओं वाला एक ब्रेक प्रोटोकॉल विकसित किया है. सरकार कर्मचारियों की कार्यकुशलता में सुधार के लिए राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में ‘योग ब्रेक’ लागू करने की तैयारी कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!