हरियाणा में बाढ़ग्रस्त किसानों के लिए अच्छी खबर आई सामने, जानें कब तक मिलेगा मुआवजा

चंडीगढ़ | हरियाणा के कई जिलों में बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए खुशखबरी सामने आई है. बाढ़ से खराब हुई फसलों के मुआवजे का इंतजार कर रहे इन किसानों को सरकार (Haryana Govt) की ओर से शुभ समाचार मिला है. बता दें कि सूबे के करीब 1.41 लाख किसान पिछले लगभग पांच महीने से फसल मुआवजा राशि का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में अगले 3 दिन बढ़ेगी सर्दी, आज रात से लुढ़केगा पारा; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

Farmer Kisan

मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश सरकार दिसंबर महीने में इन किसानों को मुआवजा राशि वितरित करने की तैयारी कर रही है. पहले उन किसानों को मुआवजा राशि मिलेगी जो फिर से धान की रोपाई नहीं कर पाए थे. वहीं, जिन किसानों ने दोबारा धान की रोपाई कर दी थी उन्हें इन किसानों के दस दिन बाद 7 हजार रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर, बस अड्डों पर मिलेगी ये खास सुविधा

क्रॉस चेकिंग जारी

खरीफ सत्र में मंडियों में बेचे गए धान व किल्ला नंबर की क्रॉस चेकिंग का कार्य 16 से 30 नवंबर तक पूरा कर लिया गया है. अब फसल बीमा कराने वाले किसानों के नाम व किल्ला नंबर की क्रॉस चेकिंग जारी है. जिसके जल्द ही पूरे होने की उम्मीद है.

यह चेकिंग इस लिए जरूरी है ताकि बीमा कराने वाले किसानों को कंपनी से मुआवजा मिल सके. बिना फसल बीमा वाले किसानों को सरकार मुआवजा देगी. 100% फसल खराबे पर किसानों को प्रति एकड़ 15 हजार रूपए मुआवजा राशि दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit