रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन ट्रेनों को वंदे भारत में किया जाएगा तब्दील

चंडीगढ़ | भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं पर लगातार काम किया जा रहा है. रेलवे का मकसद यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करने देना और यात्रा को कम समय में पूरा करना है. इसके लिए रेलवे एक नई योजना पर काम कर रहा है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 5 नई वंदे भारत ट्रेनों का भी संचालन किया है. अगर आप भी आमतौर पर ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. इस खबर को पढ़कर आप जरूर खुश हो जाएंगे.

Vande Bharat Train

इन ट्रेनों की जगह लेगी वंदे भारत

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से लगातार बदलाव किए जा रहे हैं. रेलवे इस बार शताब्दी, जन शताब्दी और इंटरसिटी ट्रेनों को वंदे भारत ट्रेनों से बदलने की योजना बना रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन ट्रेनों में रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे इन तीनों ट्रेनों को सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत से बदलने की तैयारी कर रहा है.

75 शहरों को जोड़ने के लिए रेलवे तेजी से कर रहा काम

पीएम मोदी के ऐलान के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन से 75 शहरों को जोड़ने के लिए रेलवे तेजी से काम कर रहा है. जल्द ही वंदे भारत ट्रेन के तीसरे रूट का ऐलान होने जा रहा है. यह ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद रूट पर चलने की उम्मीद है. रेलवे की योजना 15 अगस्त, 2023 तक 75 शहरों को वंदे भारत ट्रेनों से जोड़ने की है.

नया वंदे भारत कई मायनों में पुरानी ट्रेन से आगे है. इसका ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है. जल्द-ही इसे कमर्शियल रूट पर चलाया जाएगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे आने वाले दिनों में वंदे भारत ट्रेनों को शताब्दी, जन शताब्दी और इंटरसिटी ट्रेनों से बदलने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए 27 रूट पहले ही चुने जा चुके हैं.

अश्विनी वैष्णव ने यह भी बताया था कि पहले चरण में वंदे भारत को दिल्ली-लखनऊ, दिल्ली-अमृतसर और पुरी हावड़ा समेत 27 रूटों पर चलाया जाएगा. इसके बाद भविष्य में दिल्ली-भोपाल और दिल्ली-चंडीगढ़ रेल मार्ग पर चलने वाली शताब्दी ट्रेनों को बदलने की तैयारी की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!