होली पर्व पर वोकेशनल टीचर्स को बड़ा तोहफा, खट्टर सरकार ने बढ़ाया मानदेय, जानें कितनी हुई वृद्धि

चंडीगढ़ । हरियाणा की मनोहर सरकार ने होली पर्व के अवसर पर वोकेशनल टीचर्स को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने इनके मानदेय में 7 हजार 259 रुपए की बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है. अब तक वोकेशनल टीचर्स को प्रतिमाह 23 हजार 241 रुपए सैलरी मिल रही थी लेकिन अब बढ़ोतरी के बाद हर महीने 30 हजार 500 रुपए मिलेंगे. इसके अलावा अगले साल से हर वर्ष 5% की वेतन वृद्धि की सौगात भी दी गई है.

TEACHER

हर साल पांच प्रतिशत बढ़ेगा मानदेय

बता दें कि हरियाणा में वोकेशनल टीचर्स की कुल संख्या का आंकड़ा 2094 है. वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हरियाणा वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन की ओर से धरने- प्रदर्शन किए गए थे. धरने के 59 वें दिन विगत 23 दिसंबर को सीएम मनोहर लाल ने वोकेशनल टीचर्स की मांगों को पूरा करते हुए मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की थी, जिसे अब अमलीजामा पहना दिया गया है.

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव महावीर सिंह ने शुक्रवार को इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिए हैं. बढ़ा हुआ मानदेय इस साल की पहली जनवरी से लागू होगा. महावीर सिंह ने बताया कि वर्तमान में स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद में निजी कंपनियों के तहत काम कर रहे वोकेशनल टीचर्स को ठेकेदारी प्रथा से भी मुक्त किया जाएगा.

इसके लिए हरियाणा रोजगार कौशल निगम में स्पेशल कैटेगरी बनाकर वोकेशनल टीचर्स के पद पर नामांकन किया जाएगा. मनोहर सरकार के इस फैसले पर प्रदेश भर के वोकेशनल टीचर्स ने खुशी जाहिर की है और राज्य सरकार का धन्यवाद किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!