हरियाणा रोडवेज बसों में लेगेंगे GPS, डिप्टी सीएम ने दी जानकारी; बेटियों को मिलेगी मुफ्त बस सेवा

चंडीगढ़ | हरियाणा रोडवेज की बसों में विशेष डिवाइस लगाई जाएगी. इसका लाभ यह होगा कि संबंधित रूटों पर बसें अपने तय समय पर चल रही है या नहीं इसका पता चल सकेगा. यह जानकारी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा जींद और चरखी दादरी जिलों में बस सुविधाओं को लेकर बुलाई गई बैठक में विभाग के अधिकारियों ने दी. बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि ग्रामीण इलाकों में बस सुविधाएं शुरू हो.

Haryana Roadways Bus

डिप्टी सीएम ने दिए ये आदेश

चौटाला ने कहा कि जींद व चरखी दादरी के ग्रामीणों को उनके गांव से कस्बे- शहर तक रोडवेज बसों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. विद्यार्थियों, विशेषकर छात्राओं को अपने गाँव से शिक्षण संस्थान तक बसों के माध्यम से आने- जाने की भी व्यवस्था की जानी चाहिए. इसके अलावा, उचाना बस स्टैंड के नवीनीकरण और चरखी दादरी में नए बस स्टैंड के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बैठक में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क और अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे.

जींद व चरखी दादरी जिले के उन सभी गांवों में जहां जरूरत है, वहां रोडवेज बसों की व्यवस्था की जाए. गांव से बाहर पढ़ने जाने वाले विद्यार्थियों के लिए कम से कम सुबह एवं शाम को संस्थान के समय के अनुसार बसों की व्यवस्था की जाए. बैठक में उचाना और चरखी दादरी में नए बस अड्डे के निर्माण पर भी चर्चा हुई.

बेटियों को मिलेगी मुफ्त बस सेवा

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह पिछले दिनों जींद और चरखी दादरी जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान लोगों ने उन्हें गांवों में बसों की कमी से अवगत कराया था. इस पर अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही विभाग द्वारा नई बसें खरीदी जा रही हैं और रोडवेज बसों में एक ऐसी डिवाइस लगाई जाएगी, जिससे यह पता चल जाएगा कि रोडवेज या मान्यता प्राप्त बस अपने निर्धारित रूट पर गई है या नहीं.

उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा सरकार की अपने घर से दूर पढ़ने जाने वाली लड़कियों को मुफ्त बस सुविधा देने की योजना है लेकिन इसके लिए शिक्षा विभाग से सूची मिलने के बाद बसों के रूट तय किए जाते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!