हरियाणा में अब डिप्टी फॉरेस्ट रेंजरों को आसानी से मिलेगा प्रमोशन, नियमों में हुआ संशोधन

चंडीगढ़ | हरियाणा में अब डिप्टी फॉरेस्ट रेंजरों को आसानी से प्रमोशन मिल सकेगा. फॉरेस्ट ऑफिसर के 50 फीसदी पद प्रमोशन से भरे जाएंगे, जबकि 50 फीसदी पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे. वर्तमान में राज्य में वन रेंजरों के 126 पद हैं, जिनमें से 67 प्रतिशत हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती द्वारा भरे जाते हैं और 33 प्रतिशत डिप्टी रेंजरों से पदोन्नति द्वारा नियुक्त किए जाते हैं.

Promotion

इस वजह से किया नियमों में संशोधन

पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग ने इस संबंध में आदेश जारी किये हैं. डिप्टी रेंजर्स को पदोन्नति में लाभ देने के लिए वन विभाग के तृतीय श्रेणी पदों के भर्ती एवं सेवा नियमों में बदलाव किया गया है. इसी तरह भारतीय वन सेवा के अधिकारी ही मुख्य वन्यजीव वार्डन बन सकेंगे. मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक का पद राज्य नियमों से हटा दिया गया है. भारत सरकार द्वारा इस पद को पीसीसीएफ स्तर पर भारतीय वन सेवा (हरियाणा कैडर) में शामिल किया गया है .

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि डिप्टी रेंजर्स को बेहतर पदोन्नति के अवसर प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की सिफारिश पर नियमों में यह संशोधन किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!