हरियाणा: ग्रुप सी के 20 हज़ार पदों पर भर्ती का रास्ता साफ, कोर्ट ने दी परीक्षा करवाने की अनुमति

चंडीगढ़ | लंबे समय से हरियाणा में भर्तियों की बात जोह रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट की डबल बेंच ने हरियाणा सरकार को ग्रुप सी के 20 हजार पदों पर भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा करवाने की अनुमति प्रदान कर दी है. कोर्ट के इस निर्णय से 61 ग्रुपों में आवेदन करने वाले लगभग एक लाख युवाओं को राहत मिली है. सिंगल बेच ने अगस्त महीने में एक याचिका पर सुनवाई करते हुए भर्ती प्रक्रिया कों रोक दिया था, जिसके चलते कुल 63 में से 61 ग्रुपों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा नहीं हो पाई थी.

EXAM CENTER

आयोग नहीं कर पा रहा भर्ती

मंगलवार को हरियाणा सरकार व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन व एडिशनल एडवोकेट जनरल दीपक बाल्यान कोर्ट के सामने पेश हुए. उन्होंने कोर्ट को बताया कि सिंगल बेंच की रोक के कारण हजारों आवेदक प्रभावित हो रहे हैं. संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) नोति लागू होने के बाद भी आयोग कोई भर्ती नहीं कर पा रहा है.

कोर्ट ने दी परीक्षा करवाने की अनुमति

कोर्ट को बताया गया कि प्रदेश में ग्रुप सी के 32 हजार पदों को भरने के लिए सीईटी परीक्षा ली गई थी. पदों के आधार पर कुल 63 ग्रुप बनाए गए है. ग्रुप 56 और 57 के 12 हजार पदों के लिए तो स्क्रीनिंग परीक्षा हो चुकी है, लेकिन बाकी के 61 ग्रुपों पर भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है. ऐसे में इनके लिए स्क्रीनिंग परीक्षा कराने की स्वीकृति दी जाए. सरकार की दलीलों के बाद कोर्ट ने परीक्षा कराने की मंजूरी प्रदान कर दी है.

अब जल्द होगी भर्ती- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में बताया कि हाईकोर्ट ने सीईटी ग्रुप- 56 व 57 को छोड़कर शेष परीक्षाओं से स्टे हटा दिया है. ऐसे में भर्ती जल्द हो पायेगी. उन्होंने स्टे हटने पर सदस्यों को बधाई दी. HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि इसी हफ्ते से परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करना शुरू हो जाएगा. वीरवार को नो ग्रुपों का परीक्षा शेड्यूल जारी हो जाएगा. प्रयास रहेगा की जनवरी के पहले हफ्ते में ही स्क्रीनिंग परीक्षा ले ली जाए क्योंकि उन दिनों स्कूलों में अवकाश रहता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!