प्रधानमंत्री मोदी ने की घोषणा, देश के प्रत्येक व्यक्ति का होगा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के केस 80 लाख तक पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को आश्वस्त किया है कि जैसे ही कोरोना वैक्सीन बनती है वैसे ही पूरे भारत में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा. PM मोदी ने कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण से संबंधित सरकार की तैयारियों की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि देश के हर आखरी व्यक्ति तक कोरोना की वैक्सीन पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है. फिलहाल कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज के लिए कोल्ड चेन बनाने का कार्य प्रगति पर है.

Modi Rajnath Image

मोदी जी ने साक्षात्कार में दी जानकारी
हाल में ही देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का साक्षात्कार हुआ है. अपने साक्षात्कार में PM मोदी ने कहा है कि वे पूरे देश को आश्वस्त कर देना चाहते हैं कि जैसे ही हमें कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध होती है, उसी समय पूरे देश के हर देशवासी का टीकाकरण शुरू हो जाएगा. देश में एक भी व्यक्ति बिना टीकाकरण के नहीं रहेगा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के इस आश्वासन से कोरोना वैक्सीन का मुफ्त में टीकाकरण होने की खबर तेज हो रही है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत सरकार हेल्थ स्कीम के अंतर्गत मुफ्त में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान चला सकती है.

टीकाकरण के लिए इन लोगों को दी जाएगी प्राथमिकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने साक्षात्कार में कहा है कि “मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि कोरोना की वैक्सीन जब भी बनेगी, हर व्यक्ति का टीकाकरण किया जाएगा. कोई भी टीकाकरण से वंचित नहीं रह पाएगा. इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत उन लोगों से की जाएगी जो कोरोना संक्रमण के खतरे के सबसे नजदीक हैं. इनमे कोरोना से लड़ाई लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर शामिल होंगे”.

वैक्सीनेशन के लिए ली जाएगी एक्सपर्ट्स की राय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया है कि टीकाकरण के लिए नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप काम कर रहा है. उन्होंने कहा है कि हमें यह पता होना चाहिए कि वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया अभी चल रही है. अभी वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है. अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता कि वैक्सीन कैसी होगी, हर व्यक्ति को कितने डोज़ दिए जाएंगे, एक बार मे ही या समय-समय पर डोज़ देना होगा. टीकाकरण का कार्य देश के बेहतरीन एक्सपर्ट्स के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही किया जाएगा.

वैक्सीनेशन के लिए सरकार की विशेष तैयारियां

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. देश में 28000 से अधिक कोल्ड चेन पॉइंट स्टोर बनेंगे. यह कोल्ड चेन पॉइंट देश के विभिन्न भागों में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई चैन का हिस्सा होंगे. देश के हर आखिरी नागरिक को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. इस अभियान में राज्य, जिला और स्थानीय स्तर पर टीमें बनाई जाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!