कोरोना मरीजों के बड़ी खबर, अब घर के बाहर नहीं लगेगा चेतावनी पोस्टर

फरीदाबाद | अब कोरोना के मरीज जो होम क्वारेंटीन हो रहे हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है. अब उनके घर के बाहर चेतावनी पोस्टर नहीं लगाया जायेगा. यह निर्देश स्वास्थ्य विभाग एवं प्रमुख सचिव द्वारा दिए गए हैं. पहले जब भी कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित होता था तो उसके घर पर जाकर यह चेतावनी पोस्टर लगा दिया जाता था.

CORONA BOARD

जिसमे कोरोना संक्रमित व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों की जानकारी होती थी और आस- पड़ोस के लोगों को भी पता चल जाता था कि इस घर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति है. जिससे लोग उस घर और घर के लोगो से दूरी बना लेते हैं और उन्हें हीनता कि नजरों से देखा जाता था. जैसे कि उन्होंने कोई बड़ा पाप कर दिया हो. इस चेतावनी पोस्टर को लेकर कई बार स्वास्थ्य कर्मियों के साथ लोगो ने झगडे भी किये हैं. अब स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने ही नए पोस्टर बनाने और लगाने पर रोक लगा दी है और जो पुराने पोस्टर लगे हुए हैं उन्हें हटाने के निर्देश भी दिए हैं.

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रामभगत ने बताया कि उन्हें प्रमुख सचिव की तरफ से पोस्टर हटाने के निर्देश मिले हैं. इसलिए जो पोस्टर लगाए गए थे उन्हें हटाया जा रहा है और साथ ही नए मरीजों के घर पर पोस्टर न लगाने के भी निर्देश दिए हैं. अब सिर्फ Covid Care Center पर ध्यान दिया जायेगा. वहां के मरीजों का ठीक से ख्याल रखा जायेगा और उन्हें ठीक करके घर भेजा जायेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!