HBSE: हरियाणा बोर्ड की कंपार्टमेंट व विशेष अवसर की परीक्षा 19 जनवरी को, रखे इन बातो का ध्यान

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा सेकंडरी व सीनियर सेकेंडरी विशेष अवसर की एक दिवसीय परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी को करवाया जाएगा. इस परीक्षा से संबंधित कंपार्टमेंट व अतिरिक्त विषय पत्र परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2021 को दोपहर के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर www.bseh.org.in पर डाल दिए जाएंगे.

Haryana Board

बोर्ड अध्यक्ष व सचिव द्वारा दी गई जानकारी

बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर जगबीर सिंह व सचिव श्री राजीव प्रसाद ह.प्र.स ने जानकारी देते हुए बताया कि सेकंडरी व सीनियर सेकेंडरी कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए 12 जनवरी को एडमिट कार्ड वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे.जो विद्यार्थी इस परीक्षा में प्रवेश होंगे. वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक से पिछले अनुक्रमांक, नाम, पिता का नाम,माता का नाम व रजिस्ट्रेशन आईडी डालते हुए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि विशेष अवसर की एक दिवसीय परीक्षा में 26060 विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है. जिसमें से 15,847 सेकेंडरी, व 10,213 परीक्षार्थी सीनियर सेकेंडरी के शामिल होंगे. साथ ही  परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेश पत्र A4 साइज पेपर पर ही निकलवाए. सभी परीक्षार्थी अपने विवरण की भलीभांति जांच कर लें,  यदि विवरणों में कोई भी गलती है तो उसे 13 जनवरी से 15 जनवरी 2021 तक शुद्धि से संबंधित मूल दस्तावेज एवं वंचित शुद्धि शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर ठीक करवा ले.

परीक्षा केंद्रों में मूल आधार कार्ड व रंगीन एडमिट कार्ड के साथ एंट्री

उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा समाप्ति उपरांत फोटो व हस्ताक्षर संबंधित किसी भी गलती को ठीक नहीं किया जाएगा. अगर किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र किसी कारणवश जारी नहीं हुआ तो वह परीक्षा से पहले किसी भी कार्य दिवस में व्यक्तिगत तौर पर जाकर  वांछित दस्तावेज प्रस्तुत करे, उसके बाद उसका अनुक्रमांक जारी कर दिया जाएगा. बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों में पहुंचना है. परीक्षा केंद्रों पर अपने मूल आधार कार्ड व रंगीन प्रवेश पत्र के साथ पहुंचना अनिवार्य होगा.

विद्यार्थियों को करना होगा कोरोना के नियमों का पालन

अगर किसी परीक्षार्थी को लेखक की सुविधा लेनी है, तो इसके लिए पहले ही बोर्ड से अनुमति ले ले. बोर्ड की अनुमति पत्र के बिना कोई भी लेखक मान्य  नहीं किया जाएगा. इसके अलावा परीक्षार्थी द्वारा किसी अन्य या दूसरे के स्थान पर परीक्षा देना,एक दंडनीय अपराध है. इसमें परीक्षार्थी के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज की जा सकती है. सभी परीक्षार्थियों के लिए यह अनिवार्य होगा कि वह केंद्र द्वारा जारी की गई कोरोना की हिदायतो का पालन करें. सभी परीक्षार्थियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाना अनिवार्य है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!