हरियाणा के शुभम ने दक्षिण कोरिया में लहराया परचम, जूनियर शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

फरीदाबाद | कुश्ती और निशानेबाजी का खेल चाहे देश हो या विदेश हर जगह, हर खेल में हरियाणा के युवा देश का नाम रोशन कर रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण फरीदाबाद के दयालपुर गांव के रहने वाले शुभम हैं. शुभम ने दक्षिण कोरिया के चांगवोन में जूनियर शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है.

Shubham Faridabad

दक्षिण कोरिया के चांगवोन में जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में 90 भारतीय निशानेबाजों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद के दयालपुर गांव के रहने वाले शुभम बिसला ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. गोल्ड मेडल जीतने के बाद जब शुभम बिसाला अपने गांव पहुंचे तो लोगों ने पगड़ी और फूल मालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया.

अगला लक्ष्य है एशियन गेम्स में गोल्ड जीतना

गोल्ड मेडलिस्ट शूटर शुभम बिसला ने बताया है कि गुरु की मदद और माता- पिता के सहयोग से ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. उनका सपना एशियन गेम्स में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है. वहीं, शुभम की इस जीत से उनके परिजन भी काफी खुश हैं.

दादाजी को है अपने पोते पर गर्व

शुभम के दादा अमरनाथ बिसाला का कहना है कि पोते के गोल्ड जीतने से वह बेहद खुश हैं. शुभम ने हमारे गांव जिले और देश का नाम रोशन किया है. हमें अपने पोते पर गर्व है. वहीं, शुभम की मां का भी कहना है कि शुभम ने विदेशी धरती पर जो मुकाम हासिल किया है, उससे हम बेहद खुश हैं. बेटे ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है और हम चाहते हैं कि शुभम भी इसी तरह देश का नाम रोशन करे.

बचपन से ही शुभम की स्पोर्ट्स में थी रुचि

शुभम के माता- पिता ने बताया है कि शुभम का बचपन से ही खेल में दिल था. शुभम की खेल में इतनी रुचि थी कि वो हमेशा किसी न किसी तरह पार्क में खेलने के लिए चल जाया करते थे. हालांकि, शुभम को परिवार व गुरुओं की ओर से भी काफी सपोर्ट रहा है. शुभम के कोच भी शुभम की इस कामयाबी को देखकर बहुत खुश है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!