हरियाणा में BJP को हराने के लिए कांग्रेस की नई रणनीति, इस लोकसभा सीट पर सेलिब्रिटी कार्ड खेलने की तैयारी

गुरुग्राम | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लोकसभा चुनावों में मात देने के लिए कांग्रेस बड़ी प्लानिंग कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा समेत कई सीनियर नेताओं द्वारा लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर देने के बाद अब कांग्रेस सेलिब्रिटी कार्ड खेलने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी को सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत से रोकने के लिए सेलिब्रिटी चेहरों को चुनावी रण में उतारा जा सकता है. खासकर, उन लोकसभा क्षेत्रों में जहां भाजपा बेहद मजबूत स्थिति में है.

CONGRESS

राज बब्बर को टिकट देने की तैयारी

गुरुग्राम लोकसभा सीट पर बीजेपी बेहद मजबूत स्थिति में है, जहां से 5 बार के सांसद और अहीरवाल क्षेत्र के दमदार नेता राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस यहां से राज बब्बर को टिकट दे सकती है. सूत्रों की मानें तो राव इंद्रजीत सिंह की सियासी ताकत को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान इस पर फैसला ले चुकी है. हालांकि, राज बब्बर ने इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

इसलिए नए सेलिब्रिटी पर दांव

कांग्रेस की ओर से गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के लिए संभावित उम्मीदवारों की सूची में इलाके के एक और बड़े नेता कैप्टन अजय यादव का नाम शामिल हैं. वो गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली रेवाड़ी विधानसभा से लगातार 6 बार विधायक और पूर्व की हुड्डा सरकार में मंत्री रहे हैं.

हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्हें राव इंद्रजीत सिंह ने करीब पौने 4 लाख वोटों के बड़े अंतर से हराया था. वहीं, महेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 3 बार के विधायक राव दान सिंह भी गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

भीड़- जातीय समीकरण पर कांग्रेस की नजर

गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से राज बब्बर की दावेदारी को इसलिए भी मजबूत माना जा रहा है कि स्टार के चुनाव लड़ने से भीड़ खीची चली आएगी. इस सीट पर जातिगत राजनीति से भी कांग्रेस पार पा सकती हैं क्योंकि गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में यादव वोटर्स की संख्या सबसे ज्यादा है. राज बब्बर एक वरिष्ठ नेता एवं अनुभवी सांसद रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी यदि उन्हें प्रत्याशी घोषित करती है तो चुनावी मुकाबला बेहद टक्कर का हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!