हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को अस्पताल से मिली छुट्टी, अंबाला घर में रहेंगे आइसोलेट

गुरुग्राम । हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. पिछले काफी दिनों से उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई थी.वे अब अंबाला मे अपने घर में आइसोलेट रहेंगे.

Anil Vij

 वैक्सीन ट्रायल के तीसरे स्टेज की डोज लेने वाले पहले वॉलिंटियर बने थे

इस दौरान के ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी रहेंगे और डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखरेख करेगी. गौरतलब है कि मंत्री विज को भारत बायोटेक और ICMR की ओर से बनाई जा रही कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन की डोज गई थी. वैक्सीन ट्रायल के तीसरे स्टेज में वे डोज लेने वाले पहले वॉलिंटियर बने थे. वॉलिंटियर बनने की इच्छा उन्होंने खुद जताई थी, जिसके बाद उन्हें 20 नवंबर को डोज दी गई थी.

तबीयत में सुधार के कारण उन्हें घर भेजा गया

5 दिसंबर को अनिल विज की तबीयत खराब हुई जिसके कारण उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया और वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी. इलाज के लिए उन्हें पहले अंबाला अस्पताल में दाखिल करवाया गया था.

जांच के दौरान उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन पाया गया था. इसलिए डॉक्टरों द्वारा उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया था, लेकिन उनके परिजनों को यहां इलाज से संतुष्टि नहीं मिली.जिसके बाद उन्हें मेदांता गुरुग्राम में दाखिल करवाया गया. मेदांता में उन्हें आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया. अब उनकी तबीयत ठीक हो गई है और उन्हें घर भेज दिया गया है

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!