गुरुग्रामवासियों के लिए खुशखबरी, नवरात्रि पर वैष्णो देवी जाना होगा आसान; चलेगी स्पेशल बस

गुरुग्राम | हरियाणा के जिला गुरुग्राम के लोगों के लिए खुशखबरी है. नवरात्रि के दौरान वैष्णो देवी के दर्शन करने वालों के लिए गुरुग्राम डिपो द्वारा विशेष बस सेवा शुरू की जा रही है. रोडवेज पहले से ही जम्मू- कटरा से एक बस चला रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज ने नौ दिन तक एक और अलग बस चलाने की योजना बनाई है. यह बस सेवा नवरात्र तक अस्थाई रहेगी. ताकि नवरात्र पर लोग वैष्णो देवी जाकर पूजा- अर्चना कर सके. नवरात्र में ऐसी बसों की डिमांड बढ़ जाती है.

Haryana Roadways Bus Rewari

मौजूदा बस की ये है टाइमिंग

बता दें कि जो बस कटरा तक चलाई जा रही है वह गुरुग्राम से दिल्ली आईएसबीटी, पानीपत, करनाल, पिपली, अंबाला होते हुए लुधियाना से कटरा पहुंच रही है. बस दोपहर 12 बजे गुरुग्राम बस स्टैंड से कटरा के लिए रवाना होती है, जो अगली सुबह लगभग 4:30 बजे कटरा पहुंचती है.

वहां से वापसी में यह बस कटरा से दोपहर 1:30 बजे निकलती है, जो अगली सुबह 6:30 बजे गुरुग्राम पहुंचती है. रोडवेज इस बस के टाइम टेबल के बीच एक और बस चलाने की तैयारी कर रहा है.

मुख्य निरीक्षक ने कही ये बात

गुरुग्राम डिपो के मुख्य निरीक्षक राजवीर सिंह का कहना है कि यात्रियों की रुचि को देखते हुए एक और बस चलाने की तैयारी है. समय सारणी और रूट भी तय किया जा रहा है. यह बस चंडीगढ़ से होते हुए कटरा तक जाएगी. पहले एक ही बस चलाई जा रही थी. ऐसे में यह बस चलाने के बाद वैष्णो देवी के यात्रियों के लिए सुविधा हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!