HBSE: 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथि में किया बदलाव, अब इस दिन होगी कंपार्टमेंट की परीक्षा

भिवानी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा सेकेंडरी एंड सीनियर सेकेंडरी की एक विषय मे कंपार्टमेंट तथा केवल एक अतिरिक्त विषय में विशेष अवसर की एक दिवसीय परीक्षा का आयोजन 16 जनवरी को करवाया जाना था. अब यह परीक्षा 19 जनवरी 2021 को आयोजित करवाई जाएगी.

Haryana Board

बोर्ड अध्यक्ष व प्रोफेसर द्वारा दी गई नई परीक्षा तारीख की जानकारी

बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ह.प्र.से. ने बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की एक विषय में कंपार्टमेंट तथा केवल एक अतिरिक्त विषय में विशेष अवसर की एकदिवसीय परीक्षा 19 जनवरी 2021 को संचालित करवाई जाएगी. इस परीक्षा की नई तिथि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

परीक्षा  में उपरोक्त नियमों का करना होगा पालन

उन्होंने बताया है कि परीक्षा का समय दोपहर 12:00 से 3:00 तक तक रहेगा. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना आवश्यक है. इसे परीक्षा कक्ष में पहुंचने का अंतिम समय माना जाएगा. परीक्षा कक्ष में मौजूद पर्यवेक्षक द्वारा विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र,पहचान पत्र आदि डाक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी.

सभी विद्यार्थियों को पहले ही बता दिया गया है कि वे सरकार द्वारा निर्धारित उपयुक्त कोरोना के नियमों की पालना करें. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर मास्क लगाकर वह सैनिटाइजर लेकर पहुंचना होगा. सभी विद्यार्थियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!