हरियाणा के हिसार से अयोध्या के लिए चलेगी आस्था ट्रेन, यहां देखें टाइम- टेबल

हिसार | अयोध्या स्थित राम मंदिर (Ram Mandir) में 22 जनवरी को होने वाले प्राण- प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देशभर में जोरों से तैयारियां चल रही है. लोगों को भगवान श्रीराम के दर्शन करवाने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) से लेकर सभी राज्यों के परिवहन विभाग अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में रेलवे ने हरियाणा को बड़ी सौगात देते हुए हिसार से अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है.

Indian Railway Train

हिसार- अयोध्या धाम- हिसार आस्था के नाम से चलेगी ट्रेन

यह स्पेशल ट्रेन हिसार- अयोध्या धाम- हिसार आस्था नाम से संचालित की जाएगी. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि 8 फरवरी को यह ट्रेन हिसार से सुबह 11:05 बजे रवाना होकर हांसी, रोहतक, दिल्ली व लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह 05:05 बजे अयोध्या पहुंचेगी.

इसी तरह वापसी में यह ट्रेन 10 फरवरी को अयोध्या से शाम 05:40 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1 बजे हिसार रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. रेलवे अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन के जरिए एक साथ 2 हजार से अधिक लोग अयोध्या का सफर तय कर सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!