30% तक बिजली बिल कम करने के लिए अपनानी होगी यें तरकीब, बेहद आसान हैं यह काम

हिसार । धीरे-धीरे गर्मी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है तो ऐसे में जाहिर है कि बिजली की खपत बढ़ने वाली है. जब बिजली का इस्तेमाल अधिक होगा तो बिल भी अधिक आएगा. जब बिल ज्यादा आएगा तो आमजन को इसके लिए अपनी जेब को और ढीला करना होगा. ऐसे में यदि आप ज्यादा बिजली बिल के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ तरकीब अपनानी होगी.

SMART METER

यह तो हम सभी को मालूम है कि जब किसी उपकरण के माध्यम से कोई काम किया जाता है तो उसमें काम के हिसाब से ताकत लगाने की जरूरत पड़ेगी. काम मुश्किल हैं तो अधिक ताकत लगानी पड़ेगी और जब ताकत अधिक लगेगी तो लागत पर होने वाला खर्च भी बढ़ जाएगा. यही हाल बिजली उपकरणों का भी होता है.

हम सब के घरों में गर्मियों में प्रयोग होने वाले उपकरण जैसे कूलर, फ्रिज, एसी, पंखा आदि पिछले कई दिनों से बंद पड़े हैं. ऐसे में गर्मियों में जब इन उपकरणों को फिर से प्रयोग में लाया जाएगा तो ये इंसानी शरीर की तरह ही व्यवहार करेंगे. यानि शरीर अगर चुस्त-दुरुस्त होगा तो किसी भी काम को अच्छे से और आसानी से किया जा सकेगा.

इसी तरह उपकरण चुस्त-दुरुस्त होंगे तो वें बिजली की खपत कम करेंगे और बिजली की खपत कम होगी तो जाहिर सी बात है कि बिजली बिल भी ज्यादा नहीं आएगा. इसी बात को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले लोगों से यह खास अपील कर रहा है कि सभी अपने घरों में मौजूद बिजली उपकरणों की सर्विस अभी से करवा लें.

किसी उपकरण का बेयरिंग पुराना हों चुका है या फिर ग्रीस की कमी है तो उस सूरत में उपकरण चलने के लिए अधिक बिजली की खपत करेगा. इसके लिए उपकरण में बिजली करंट की अधिक एंपियर मात्रा खर्च होगी. इससे बिजली की लागत बढ़ेगी और मीटर में यूनिट का आंकड़ा बढ़ता चला जाएगा. यूनिट का आंकड़ा बढ़ेगा तो बिजली बिल भी ज्यादा आएगा. ऐसे में जरूरी है कि समय रहते अपने उपकरणों की सर्विस करवा लें ताकि बिजली बिल के अधिक खर्च से बचा जा सके.

बिजली निगम के एसडीओ अजय कुमार ने बताया कि सर्विस और नॉन- सर्विस की स्थिति में उपकरणों में 30% तक बिजली खर्च का फर्क पड़ता है. उन्होंने बताया कि अधिकतर लोग बस ये देख लेते हैं कि उपकरण चालू हैं लेकिन उसकी सर्विस की तरफ ध्यान नहीं दिया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!