हरियाणा मे होगा करोड़ो का निवेश, कई मल्टीनेशनल कंपनिया आएगी हिसार

हिसार । हरियाणा के हिसार में बनने वाले एयरपोर्ट को आम आदमी के रोजगार से जोड़ा जाएगा. इसके लिए सरकार द्वारा 900 करोड रुपए का निवेश किया जाएगा. बता दें कि इसके लिए एयरपोर्ट के आसपास मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर प्रोजेक्ट बनाया जाएगा, जिससे प्रदेश में रोजगार की संभावना बढेगी . इसी को देखते हुए सरकार ने अपने स्तर पर इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए 900 करोड रुपए का निवेश खुद करने का फैसला लिया है.

FLIGHT

सरकार करेगी इस प्रोजेक्ट में 900 करोड रुपए का निवेश

वही चार विदेशी कंपनियों ने भी इसमें निवेश करने की इच्छा जाहिर की है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस क्लस्टर का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा, उसके बाद ही वहां पर नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी. सरकार की तरफ से एयरपोर्ट को बिज़नेस व रोजगार के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ सरकार ने इस योजना को ध्यान में रखते हुए हिसार एयरपोर्ट के आसपास हवाई जहाज की मरम्मत का कार्य शुरू करने का भी फैसला किया है. जैसे ही यह कार्य शुरू होता है उसके बाद विदेशों से हवाई जहाज ठीक होने के लिए हरियाणा आने लगेंगे.

कई विदेशी कंपनियां भी इसमें निवेश करने का मन बना रही है. यदि ऐसा होता है तो प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतरीन अवसर मिलेंगे. वही हरियाणा सरकार युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में भी कानून भी बना चुकी है. हिसार एयरपोर्ट का काम बड़ी तेजी के साथ किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट की कमान खुद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने संभाल रखी है. उम्मीद है कि एयरपोर्ट पर रनवे निर्माण का कार्य अप्रैल तक पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही रनवे पर लगने वाली लाइटों के लिए भी टेंडर जारी कर दिया गया है. वही एयरपोर्ट की सुरक्षा को देखते हुए वहां अस्थाई रूप से एक चारदीवारी बनाने की भी शुरुआत की गई है जिस पर करीब ₹18 करोड़ का खर्च आएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!