साल 2024 में तीन बार नक्षत्र परिवर्तन करेंगे शनि देव, इन तीन राशि के जातकों की लगेगी लॉटरी

ज्योतिष | मौजूदा समय में कुंभ, मकर एवं मीन राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों पर भी शनि की ढैया चल रही है. साल 2025 में शनि राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिस वजह से मकर राशि के जातको को शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिल जाएगा. साथ ही, वृश्चिक  व कर्क राशि के जातकों को भी शनि की ढैया से मुक्ति मिल जाएगी. साल 2025 में ही कुंभ राशि के जातकों का साढ़ेसाती का अंतिम फेज शुरू होगा.

Shani Dev 1

इस दौरान शनि नक्षत्र परिवर्तन भी करने वाले हैं, जिसका प्रभाव कुछ राशि के जातकों को मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देंगे.

अगले साल तीन बार नक्षत्र परिवर्तन करेंगे शनिदेव

जैसा कि आपको पता है कि शनि को न्याय फलदाता और कर्म फल दाता के नाम से भी जाना जाता है. कहा जाता है की शनि व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल प्रदान करते हैं परंतु ऐसा भी नहीं है कि शनि केवल अशुभ प्रभाव ही देते हो. जिन राशि के जातकों पर शनि मेहरबान होते हैं, उनकी किस्मत रातोरात चमक जाती है. शनि को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना करने का भी महत्व है. नए साल में तीन बार शनि नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं, जिसका प्रभाव भी सभी राशियों के जातको पर दिखाई देने वाला है.

शनि के नक्षत्र परिवर्तन से इन राशि के जातकों को होगा लाभ

वृषभ राशि: शनि के नक्षत्र परिवर्तन की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है, आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. जातक साधन संपन्न भी होंगे, भाग्य का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों को अगले साल समाज में कोई बड़ा पद प्राप्त हो सकता है. साथ ही, पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होने के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहने वाला है, शनि का नक्षत्र परिवर्तन आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा.

कन्या राशि: इस राशि के जातको को जल्द ही ऑफिस या फिर नौकरी मे प्रमोशन की मिल सकता है. धन आने के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे है, आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. शनि का नक्षत्र परिवर्तन आपके लिए बढ़िया साबित होगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!