CBSE ने दिया अपने पुराने छात्रों को सुनहरा अवसर, जानें क्या

नई दिल्ली | सीबीएसई (CBSE) ने अपने छात्रों के लिए अत्यंत राहत भरा कदम उठाया है जिससे कई छात्रों को दोबारा परीक्षा में पास होने का सुनहरा मौका मिल सकता है क्योंकि CBSE बोर्ड ने फैसला लिया है कि जो छात्र 2015 से 2020 तक की वार्षिक परीक्षा में फेल हो गए थे वह 2021 की वार्षिक परीक्षा में फिर से फॉर्म भरकर शामिल हो सकते हैं.

CBSE

सीबीएसई (CBSE) बोर्ड की जानकारी के अनुसार जो छात्र 2015 की बोर्ड परीक्षा में पास नही हो पाए थे या अन्य किसी कारणवश असफल हो गए थे, तो अब वो छात्र भी 2021 की वार्षिक परीक्षा में शामिल होकर फिर से सफल परीक्षार्थियों की श्रेणी में आ सकते हैं. हालांकि ऐसे छात्र प्राइवेट परीक्षार्थी के तौर पर बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे जिनके लिए बोर्ड ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को प्राइवेट परीक्षा देने हेतु फॉर्म भरने की तिथि भी जारी कर दी है. CBSE बोर्ड द्वारा लिए गए इस उदार फैसले से सभी छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी है क्योंकि वे अब फिर से अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!