दिल्ली के इस इलाके में बनेगा बाबा केदारनाथ धाम, जहां हुआ था भगवान श्रीकृष्ण का विवाह

नई दिल्ली | किन्हीं कारणवश बाबा केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) नहीं जा सकने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बाबा केदारनाथ दिल्ली धाम का निर्माण करने की योजना बनाई गई है. इस संबंध में बुराड़ी में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें स्थानीय विधायक संदीप झा, उत्तराखंड अल्मोड़ा से विधायक व कई निगम पार्षद और कई बड़े हिंदू धर्म गुरु समेत ट्रस्टी शामिल हुए और बाबा केदारनाथ दिल्ली धाम बनाने का ऐलान किया गया.

Kedarnath

भगवान श्रीकृष्ण की हुई थी यहां शादी

आप पार्टी के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक संदीप झा ने कहा कि जल्द ही बुराड़ी इलाके में भूमि पूजन होगा और जल्द ही बाबा केदारनाथ धाम की नींव रखने के लिए कई बड़े हिंदू धर्म गुरू पहुंच सकते हैं. उन्होंने बताया कि केदारनाथ मंदिर बुराड़ी में इसलिए बनाया जा रहा है क्योंकि बुराड़ी की एक देवभूमि के रूप में पहचान रही है. बुराड़ी का भी पुराणिक इतिहास देवी- देवताओं से जोड़कर देखा जाता है.

संदीप झा ने बताया कि गीता सार के मुताबिक पहले बुराड़ी की पहचान मुरारी घाट के नाम से हुआ करती थी. यह वही जगह है जहां भगवान श्रीकृष्ण का विवाह हुआ था. उस जगह पर आज बाबा खंडवेश्वर नाथ मंदिर भी बना हुआ है. वहीं, बुराड़ी में सबसे ज्यादा उत्तराखंड समाज के लोग भी रहते हैं. इसलिए हिंदू धर्म गुरुओं ने बाबा केदारनाथ धाम दिल्ली धाम के नाम से बुराड़ी में मंदिर बनाने का फैसला लिया है.

उन्होंने कहा कि जो श्रद्धालु किसी वजह से केदारनाथ तक बाबा के दर्शन करने नहीं जा पाते थे. वह अब बाबा के दर्शन दिल्ली में भी कर पाएंगे. आपको बता दें कि पहले ही अलीपुर इलाके में नेशनल हाईवे के ऊपर बाबा खाटू श्याम धाम मंदिर बना हुआ है, जिसमें बाबा के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती है. अगर यहां पर केदारनाथ धाम बनता है तो कहीं ना कहीं बुराड़ी आने वाले समय में सर्वोच्च स्थान दिल्ली में प्राप्त कर पाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!