26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर नजर आएगी डिजिटल हरियाणा की झांकी, ये होंगी खास बातें

नई दिल्ली | गणतंत्र दिवस (Republic Day) यानी 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर निकलने वाली परेडों को लेकर तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है. धीरे- धीरे राज्यों से भी जानकारी निकल कर सामने आने लगी है कि किस झांकी में क्या होगा. इसी बीच हरियाणा राज्य की झांकी को लेकर भी जानकारी सामने आई है कि इस बार क्या खास रहने वाला है.

Haryana Digital Republic Day

ऐसी होगी हरियाणा की झांकी

मिली जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर इस बार “डिजिटल हरियाणा थीम” पर झांकी निकाली जाएगी. हरियाणा सरकार की ओर से 3 थीम कमेटी को भेजे गए थे. इसमें राखीगढ़ी, सूरजकुंड मेला और डिजिटल हरियाणा शामिल हैं और खुशी की बात यह है कि भारत सरकार की रक्षा मंत्रालय कमेटी ने इन थीमों को मंजूरी प्रदान कर दी है.

इस बार गणतंत्र दिवस पर डिजिटल हरियाणा की थीम के जरिए हरियाणा के डिजिटल स्वरूप को प्रदर्शित किया जाएगा. इसमें परिवार पहचान पत्र (PPP) को आधार बनाकर प्रदर्शित किया जाएगा. देश- दुनिया को दिखाया जाएगा कि कैसे एक बटन पर हरियाणा सरकार 136 योजनाओं का क्रियान्वन कर रही है.

26 जनवरी के दिन दिल्ली कर्तव्य पथ पर इस बार विकसित भारत थीम पर झांकी निकाली जा रही है. बता दे कि हर बार सभ्यता या संस्कृति पर झांकियां निकलती रही हैं मगर इस बार कर्तव्य पथ का नजारा कुछ अलग होगा, जिन्हें निहार कर लोगों के चेहरे खिल उठेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!