दिल्ली मे पहला होल्ट स्टेशन बनकर तैयार, मेट्रो में सफर करने वाले लाखों यात्रियों को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो में सफर करने वाले लाखों लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. बता दे कि अब मेट्रो में सफर करने वाले लाखों लोगों को समय की बचत होगी. पंजाबी बाग में ग्रीन लाइन पर दिल्ली मेट्रो का पहला इंटरचेंज होल्ट स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. यह पिंक लाइन के पंजाबी बाग पश्चिम मेट्रो स्टेशन के साथ इंटरचेंज होगा. जिस वजह से अब इंटरचेंज स्टेशन पर पिंक और ग्रीन लाइन के यात्री अपनी जरूरत के अनुसार मेट्रो बदल पाएंगे.

Delhi Metro

अब मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों का बचेगा समय 

यह स्टेशन सितंबर में ही बनकर तैयार हो जाता, परंतु कोरोना की वजह से इसका निर्माण कार्य धीमा हो गया. दिल्ली मेट्रो का यह पहला स्टेशन है, स्टेशन का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है, केवल की फिनिशिंग का काम ही बाकी है. अगले 2 महीनों के अंदर यह यात्रियों के लिए खुल जाएगा. इस स्टेशन से बाहर से यात्रियों के प्रवेश या बाहर जाने की सुविधा पर पाबंदी होगी. पिंक और ग्रीन लाइन के यात्री अपनी सुविधा के अनुसार मेट्रो बदल पाएंगे, जिस वजह से मेट्रो में सफर करने वाले लाखों लोगों को समय की बचत होगी.

पंजाबी बाग में ग्रीन लाइन और पिंक लाइन का स्टेशन है अभी उन दोनों कोरिडोर के स्टेशनों के बीच इंटरचेंज की सुविधा नहीं है. बता दे कि दोनों स्टेशन एक दूसरे से दूरी पर स्थित है, जिस वजह से यात्रियों को स्टेशन तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी द्वारा पिछले साल जून महीने में पंजाबी बाग चौराहे पर निर्माण कार्य शुरू किया गया था. इस होल्ट स्टेशन में दो बड़े लिफ्ट और एस्केलेटर लगे हैं, जिससे यात्री स्टेशन पर उतरकर आसानी से मेट्रो ट्रेन बदल पाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!