केन्द्रीय कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सौगात, 18 महीने के DA एरियर पर फैसला जल्द

नई दिल्ली | केन्द्रीय कर्मचारियों को नवंबर महीने में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि सरकार नवंबर के लास्ट में 18 महीने के DA एरियर पर बातचीत कर सकती हैं. केन्द्र सरकार इस मामले को लेकर केबिनेट सेक्रेटरी के साथ मीटिंग का समय तय कर चुकी हैं. हालांकि, यह तय नहीं है कि सरकार एरियर भुगतान के लिए रजामंद होगी भी या नहीं. बता दें कि केंद्र सरकार ने पेंशनर्स और कर्मचारी यूनियन के दबाव के बाद कैबिनेट सेक्रेटरी ने इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए समय दिया है. केन्द्र सरकार की मंशा है कि लंबे समय से चली आ रही कर्मचारियों की इस मांग पर जल्द ही कोई ठोस कदम उठाया जाए.

Salary Rupee

3 किश्तों का बकाया है डीए एरियर

बता दें कि केन्द्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2020 से जून 2021 तक तीन किश्तों का बकाया DA एरियर अब तक नहीं मिला है. कोविड-19 की वजह से केन्द्र सरकार द्वारा डीए पर रोक लगाई गई थी लेकिन सरकार ने जुलाई 2021 से डीए में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. इस बीच 18 महीने के डीए एरियर का कोई भुगतान कर्मचारियों को नही किया गया है.

मिल सकती है इतनी रकम

बता दें कि लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच होगा. वहीं, लेवल-13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए एरियर के तौर पर मिलेंगे. सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार 1.50 लाख रुपए देकर सेटलमेंट करने पर भी सहमति बना सकती है. यदि ऐसा हुआ तो कर्मचारियों की सैलरी में एक साथ बड़ी अमाउंट ट्रांसफर हो सकती है. वहीं कर्मचारी भी जल्द डीए मिलने की उम्मीद जताए बैठे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!