अब रेलवे स्टेशन पर मिलेगा हवाई टिकट, बनेगा PAN व आधार; जानें कब शुरू होगी यह सुविधा

नई दिल्ली । आप अक्सर रेलवे स्टेशन पर या तो कही आने-जाने के दौरान आते हैं या फिर टिकट बुकिंग के लिए आते हैं, लेकिन अब आपको देश के रेलवे स्टेशनों पर हवाई जहाज की टिकट बुक करने की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है. इसके अलावा स्टेशन परिसर में ही आपको पैन और आधार कार्ड बनाने की भी सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं यहां से आप इनकम टैक्स रिटर्न भी फाइल करा सकेंगे.

TRAIN RAILWAY STATION

यात्री सुव‍िधाओं पर द‍िया जा रहा ध्‍यान

रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए लगातार कई तरह के प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में अब देश के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर आवागमन करने वाले यात्रियों को दूसरी महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारियां तेज हो गई है. इस क्रम में रेलवे की संस्था रेलटेल अब रेलवे स्टेशनों पर रेलवायर साथी कियोस्क लगाने की योजना बना रही है.

फ्लाइट का टिकट भी बुक करा सकेंगे

रेलटेल की ओर से खुलने वाले कियोस्क यात्रियों को ट्रेन टिकट की बुकिंग के साथ फ्लाइट टिकट बुक कराने की सुविधा भी प्रदान करेगा. इस सुविधा को अभी झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर शुरू करने की योजना चल रही है. आने वाले समय में रेलवे स्टेशन पर लगने वाले कियोस्क में और भी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा.

200 स्टेशन पर शुरू होगी सुविधा

आपकी जानकारी के लिए बता दें वाराणसी और प्रयागराज रेलवे स्‍टेशन पर उपरोक्‍त सुव‍िधाएं मुहैया कराने वाले क‍ियोस्‍क की शुरुआत पहले ही हो चुकी है. इस सुव‍िधा को आने वाले कुछ दिनों में पूर्वोत्तर रेलवे के 200 स्‍टेशन पर शुरू क‍िया जाना है. रेलवे अध‍िकार‍ियों ने बताया कि रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!