RBI ने दी आमजन को बड़ी राहत, रेपो रेट को पुरानी दरों पर रखा बरकरार; नही बढ़ेगी EMI

नई दिल्ली | रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (RBI MPC) की तीन दिवसीय मीटिंग आज समाप्त हो गई है. मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक में लिए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि RBI की ओर से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सर्वसहमति से रेपो रेट को 6.5% पर बरकरार रखा गया है.

rbi

लगातार 6 बार रेपो रेट बढ़ाने के बाद आमजन को राहत देते हुए 7वीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी न कर RBI ने राहत दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि RBI गत वर्ष मई से लेकर अब तक 250 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर चुका है लेकिन इस बार आमजन के लिए राहत भरी खबर है. यानि आपका कर्ज और महंगा नहीं होगा और न ही आपकी EMI बढ़ेगी.

आमजन को राहत

RBI के इस फैसले से महंगे लोन की मार झेल रहे लोगों को निश्चित तौर पर राहत पहुंचेगी. रेपो रेट में बढ़ोतरी न होने से अब बैंक कर्ज की ब्याज दरों में वृद्धि नहीं कर सकेंगे. आप को कर्ज के बोझ में बढ़ोतरी से नहीं जूझना पड़ेगा और EMI में बढ़ोतरी से भी फिलहाल राहत मिलेगी.

आपको बता दें कि रेपो रेट बढ़ने से बैंकों को RBI को पहले से ज्यादा ब्याज देना होता है. अगर बैंक को ज्यादा ब्याज लगेगा तो जाहिर सी बात है कि वो आपसे ही वसूलेंगे. ऐसे में बैंक कर्ज को महंगा कर देते हैं और बैंक होम लोन, कार लोन समेत सभी पर्सनल लोन महंगा हो जाता है. आपको लोन महंगा हो जाता है तब EMI बढ़ जाती है लेकिन इस बार रेपो रेट को पुरानी दरों पर बरकरार रखकर RBI ने राहत प्रदान की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!